अयोध्या

खुशखबरी : प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम तय, 22 जनवरी को मृगसिरा नक्षत्र में होंगें विराजमान, पालकी यात्रा से करेंगे पंचकोसी परिक्रमा

राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी पूरी कर ली गई। और काशी के विद्वान 7 दिवसीय आयोजन करेंगे।  

2 min read
Oct 14, 2023
रामलला की निकाली जाएगी पंचकोसी पालकी यात्रा,रामलला की निकाली जाएगी पंचकोसी पालकी यात्रा,रामलला की निकाली जाएगी पंचकोसी पालकी यात्रा,,रामलला की निकाली जाएगी पंचकोसी पालकी यात्रा,,रामलला की निकाली जाएगी पंचकोसी पालकी यात्रा

राम जन्मभूमि परिसर में भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन विस्तृत जानकारी सामने आई है 22 जनवरी 2024 में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यजमान के रूप में मौजूद होते हुए। अभिजीत मुहूर्त अमृत शिरा नक्षत्र में लगभग 11:30 से 12:00 के बीच प्राण प्रतिष्ठा संपन्न होगा। और 12:00 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलाल की पहली आरती उतरेंगे।

16 जनवरी से प्रारंभ होगा 7 दिवसीय महोत्सव

राम मंदिर में प्राप्त प्रतिष्ठा के भव्य और नव्य राम मंदिर में 16 जनवरी 2024 से 22 जनवरी 2024 तक साथ दिवसीय अनुष्ठान किया जाएगा जिसमें काशी और अयोध्या के वैदिक विद्वान इस पूरे अनुष्ठान को संपन्न करेंगे। तो वहीं रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली मूर्ति भी लगभग तैयार कर लिया गया है। जिस पर फिनिशिंग का कार्य किया जा रहा है नवंबर में मूर्ति के कार्य को पूर्ण कर लिया जाएगा।

रामलला की निकाली जाएगी पंचकोसी पालकी यात्रा

प्राण प्रतिष्ठा आयोजन में 16 जनवरी से अनुष्ठान प्रारंभ होगा। और ट्रस्ट की ओर से नियुक्त यजमान द्वारा प्रायश्चित सरयू नदी के तट पर दशविध स्नान, विष्णु पूजन और गोदान किया होगा। और 17 जनवरी को मूर्ति के साथ अयोध्या धाम में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा रामनगरी के पंचकोस की परिधि में भ्रमण करेगी।

विधिविधान पूर्वक होगा अनुष्ठान

वहीं 18 जनवरी को प्राणप्रतिष्ठा की विधि प्रारंभ कर दी जाएगी जिसमें पहले दिन वास्तु पूजन, वरूण पूजन आदि होगा। और 19 को अग्निस्थापना और 20 जनवरी को मंदिर के गर्भगृह को सरयू से लाए गए 81 कलशों के जल से धोने के बाद वास्तु शांति और अन्नाधिवास कर्मकांड किया जाएगा।

22 जनवरी को होगी प्राण प्रतिष्ठा

वहीं 21 जनवरी को रामलला को 125 कलशों से दिव्य स्नान कराया जाएगा। इसके बाद रामलाल का भव्य श्रृंगार होगा और पीला वस्त्र धारण कराया जाएगा। 22 जनवरी को षोडशोपचार के बाद मूर्ति का अक्षत पूजन होगा। और मृगशिरा नक्षत्र में प्राणप्रतिष्ठा होगी। जहां नए मंदिर में विराजमान रामलला की पहली आरती उतारी जाएगी।

Published on:
14 Oct 2023 11:10 am
Also Read
View All
अयोध्या हाईवे पर बोलेरो-ट्रैक्टर से टकराई मध्य प्रदेश के 3 श्रद्धालुओं की मौत, 8 घायल घटना को मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान

बेड से निकला बॉयफ्रेंड, घरवालों ने चोर समझकर पीटा, पत्नी ने कहा- ये मेरा प्रेमी है; पति ने दुबई से कराई पत्नी की शादी

यूपी में आधी रात को बहू के पलंग से निकला प्रेमी, घर में शुरू हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा…दुबई में मौजूद पति के उड़े होश

अयोध्या में नाबालिग के हाथ में स्टेयरिंग…तेज रफ्तार में पिलर से टकराई कार, दो नाबालिगों की मौत

बाबरी विध्वंस की रामविलास वेदांती ने बताई पूरी कहानी, बोले- मंच से लगा था ‘राम नाम सत्य है…’ का नारा

अगली खबर