Video: राम मंदिर और 1 लाख 76 हजार हिंदुओं की कुर्बानी की कहानी
Ram Mandir: गुस्सा, आक्रोशऔर आंसू। लोग जुटने लगे और विरोध का सिलसिला शुरू हो गया। संत, महंत, आचार्य, पुजारी, वेदपाठी, संन्यासियों का बलिदान शुरू हो गया। करीब 17 दिनों तक चले इस लड़ाई में 1 लाख 76 हजार हिन्दुओं की जान गई।