Video: बाबरी मस्जिद को बनने से नहीं रोक पाए हनुमान जी, आखिर ऐसा क्यों हुआ?
Ram Mandir: दिनभर में बाबरी मस्जिद को बनाया जाता और रात में वह गिर जाती। इससे परेशान होकर मीर बांकी ने मुगल सैनिकों का कड़ा पहरा लगाया। इसके बावजूद दीवार का गिरना बंद नहीं हुआ। बाबर ने जब साधु, संत और महात्माओं से राय ली, तो उन्होंने कहा कि मस्जिद के नाम से इसे हनुमान जी बनने नहीं देंगे।