गौ रक्षा दल के द्वारा निकाली जाने वाली को गौध्वज रामायण यात्रा उत्तर प्रदेश के 75 जिले के रास्ते से दिल्ली तक जाएगी।
गौध्वज रामायण यात्रा 25 अप्रैल को नरेंद्र मोदी की भाई प्रहलाद दामोदर दास मोदी के नेतृत्व में निकाली जाएगी।
प्रदेश के 75 जिलों से गुजरेगी गौध्वज रामायण यात्रा
उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले से होती हुई दिल्ली पहुंचेगी। जहां पर उप राष्ट्रपति भवन में यात्रा का समापन होगा।
तीन प्रमुख मांगों को लेकर निकलेगी यात्रा
इस यात्रा का उद्देश्य गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित करने, भारत को हिंदू राष्ट्र और बूचड़खाने पर दी जाने वाली सब्सिडी को तत्काल बंद किया जाए।
दिल्ली में यात्रा का होगा भव्य स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई प्रहलाद दामोदरदास मोदी के नेतृत्व निकलने वाली यात्रा का दिल्ली में भाजपा सांसद और भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार मनोज तिवारी सहित दर्जनों भाजपा नेता स्वागत करेंगे।
राममय वातावरण तैयार करेगी यात्रा
इसके पहले पूरे प्रदेश में राममय वातावरण को तैयार करने के लिए सेल्फी विथ राम कॉन्टेस्ट प्रारम्भ किया गया है।
अयोध्या से शुरू हुई सेल्फी विद राम
इस अभियान की शुरुआत आज अयोध्या के डाड़िया मंदिर से हुई। इस दरमियान पूरे भारत के राम भक्त भगवान राम के मंदिरों से रामलला के साथ अपनी सेल्फी खींच कर भेजेंगे।
एक सेल्फी के साथ भेजें फोटो
समिति ने फोटो के लिए एक व्हाट्सएप नंबर 9999645170 जारी किया है। जिसमें तीन सबसे अच्छी सेल्फी को प्राइज मिलेगा।
विजेता को मिलेगा राम मंदिर दर्शन करने का मौका
गौ रक्षा दल का दावा है, कि इस अभियान में तीन सबसे अच्छी फोटो विजेता को अयोध्या में परिवार के साथ रामलला का दर्शन पूजन कराने के साथ ही भोजन रुकने की निःशुल्क व्यवस्था करेगी।
देश के लोगों को जागरूक करने के लिए निकाली जाएगी यात्रा
गौध्वज रामायण यात्रा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशू मोगिया ने बताया कि गौध्वज रामायण यात्रा के माध्यम से लोगो को जागरूक करने का कार्य करेगी।
रामचरितमानस को लेकर की गई टिप्पणी पर मिलेगा जवाब
यात्रा के अध्यक्ष आंसू मंगोलिया ने बताया कि जिस तरह से वर्तमान समय में रामायण के पीछे कुछ लोग पड़ गए हैं। तो उन लोगों को यह यात्रा मुंहतोड़ जवाब देगी।
रामायण यात्रा का राजनीति पर पड़ेगा असर
इस यात्रा के माध्यम से लोगों को या जागरूक किया जाएगा कि आज रामचरितमानस पर टिप्पणी करना कितना गलत है। जिससे ऐसे लोगों से दूरी बनाई रखे। उनको 25 अप्रैल से लेकर 2 मई तक पता चाहिए।