
श्री राम रसोंई के लाजवाब व्यंजनों से लगेगा रामलला को भोग
सत्य प्रकाश
अयोध्या : राम मंदिर के पक्ष में उच्चतम न्यायालय में फैसले के बाद देश विदेशों से राम भक्तों का आने का क्रम शुरू हो चुका हैं। और माना जा रहा है कि मंदिर निर्माण के दौरान दर्शन के लिए लाखों राम भक्त अयोध्या पहुंचेंगे। आने वाले इन श्रद्धालुओं के लिए पटना के महावीर ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क भोजन दिए जाने को लेकर श्री राम रसोंई को श्री राम विवाह महोत्सव से शुरू किया जा रहा है। जिसके उद्घाटन के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंच सकते हैं।
राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त होने के बाद अयोध्या में श्री राम विवाह महोत्सव में शामिल होने के लिए राम भक्तों का जमावड़ा शुरू हो चुका है । वही कोर्ट के फैसले के बाद अब रामलला को लाजवाब व्यंजनों से प्रतिदिन भोग लगाए जाने की भी तैयारी है अयोध्या में पटना के महावीर ट्रस्ट द्वारा रामजन्मभूमि के निकट अमवा मंदिर में श्री राम रसोई तैयार हो चुका है राम विवाह के दौरान इस रसोई से लाजवाब व्यंजनों श्री राम लला को भोग लगाया जाएगा जिसके बाद अयोध्या पहुंचे बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को प्रतिदिन निशुल्क इस रसोई में खिलाया जाएगा।
महावीर ट्रस्ट के सचिव किशोर कुणाल ने बताया कि रामलला का दर्शन करने वाले सभी श्रद्धालुओं को परिसर से सटे अमावां मंदिर में 1 दिसंबर से शुरू होने वाले राम रसोई में लगभग 10 हजार श्रद्धालुओं को निशुल्क यह प्रसाद भोजन में दिए जाने का लक्ष्य है। जिसकी तैयारी पूरी हो चुकी है। वहीं बताया कि सीताराम विवाह के दिन से राम रसोई शुरू की जा रही है। जिसमें श्रद्धालुओं को गोविंद भोग चावल के साथ अरहर की दाल, बैगन की कलौंजी ,सांभर ,चटनी ,तिलौरी और विशेष दिनों में कढ़ी, खीर व पूरी अन्य कई प्रकार के व्यंजन भोजन में दिया जाएगा।
Published on:
25 Nov 2019 05:06 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
