राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के पहले 5 लाख गांव तक रामलला के पूजित अक्षत को पहुंचाया जाएगा जिसके लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट विश्व हिंदू परिषद के 50 से अधिक केंद्रों से कार्यकर्ताओं को अयोध्या में अक्षत वितरित किया जाएगा। ट्रस्ट के महासचिव चम्पतराय ने जानकारी देते हुए बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के पहले रामलला का अक्षत पूजन किया जाएगा और उस अक्षत को देश के 5 लाख गांव तक वितरित कर लोगों से अपील की जाएगी कि इस अक्षत के माध्यम से अपने घर और मंदिरों में ही रामलला का प्राण प्रतिष्ठा उत्सव मनाए। इसके साथी देशभर के राम भक्तों से अपील करते हुए कहा कि सभी मठ मंदिरों में धार्मिक आयोजन और आरती का कार्यक्रम करें। और शाम होते ही हर घर के बाहर सरसो के तेल का 5 दीपक जरूर जलाए।