
अनियंत्रित होने बाद बाइक सवार को माटी टक्कर
अयोध्या तहसील मिल्कीपुर में तैनात क्षेत्राधिकारी आशुतोष मिश्रा अपने एसडीएम पत्नी जयजीत कौर व 2 वर्ष के बेटे सीबू के साथ किसी काम से अयोध्या से लखनऊ की ओर जा रहे थे। जहां रास्ते मेंं सड़क हादसे से सभी घायल हो गए।
अनियंत्रित होने के बाद बाइक को मारी टक्कर
बाराबंकी जिले की नगर कोतवाली क्षेत्र के अयोध्या- लखनऊ हाईवे पर शुक्लाई गांव के पास पहुंचे ही थे। कि क्षेत्राधिकारी की गाड़ी यूपी 32 ईजी 5256 अनियंत्रित हो गई, और एक बाइक सवार को टक्कर मार दिया। बाइक सवार को टक्कर लगने के बाद ड्राइवर ने गाड़ी को कंट्रोल करने का प्रयास किया लेकिन तब तक गाड़ी पलट गई।
सीओ, एसडीएम और 2 वर्ष का बेटा भी घायल
घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए बचाव कार्य में जुट गए मौके पर पहुंची नगर कोतवाली पुलिस ने जख्मी सीओ मिल्कीपुर आशुतोष मिश्रा व उनकी एसडीएम पत्नी जयजीत कौर ,2 वर्ष के बेटा सीबू व ड्राइवर को आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया जहां पर उपचार चल रहा है।
जिला अस्पताल में चल रहा है बाइक सवार युवक का इलाज
वहीं बाइक सवार की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है। जहां उसका इलाज चलाएं घटना के बाद गंभीर घायल बाइक सवार के परिजनों को भी सूचना पुलिस ने दे दी है। वही इस घटना को लेकर बाराबंकी पुलिस जांच कर रही है स्थानीय लोगों की माने तो इस स्थान पर आए दिन इस प्रकार की घटनाएं होती रही है। लेकिन अभी तक यहां पर कोई सुरक्षा जैसी प्रबंध नहीं किया गया है।
Published on:
28 Jun 2023 10:25 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
