28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राम मंदिर निर्माण का संदेश लेकर 16 अप्रैल को 84 कोसी परिक्रमा पर निकलेंगे साधु संत

अयोध्या के विश्व हिंदू परिषद के हनुमान मंडल के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में 84 कोसी परिक्रमा यात्रा पर निकलेंगे साधु संत

2 min read
Google source verification
राम मंदिर निर्माण का संदेश लेकर 16 अप्रैल को 84 कोसी परिक्रमा पर निकलेंगे साधु संत

राम मंदिर निर्माण का संदेश लेकर 16 अप्रैल को 84 कोसी परिक्रमा पर निकलेंगे साधु संत

अयोध्या. कोरोना काल के बाद एक बार फिर चौरासी कोशी परिक्रमा यात्रा निकाले जाने की तैयारी शुरू हो गई। लेकिन इस बार यह यात्रा बहुत महत्वपूर्ण हैं। क्योंकि इस बार एक भव्य मंदिर निर्माण के मॉडल के साथ निर्माण का संदेश लेेकर संत समाज परिक्रमा करेंगे। दरसल विश्व हिंदू परिषद के द्वारा हनुमान मंडल के बैनर तले सैकड़ों की तादाद में साधु संत 84 कोस की परिक्रमा करेंगे।

5 जनपदों से होकर गुजरेंगे साधु संत

राम नगरी अयोध्या के विश्व हिंदू परिषद मुख्यालय कार्यक्रम से 16 अप्रैल को सैकड़ों की तादाद में 84 कोसी परिक्रमा यात्रा के लिए मखौड़ा धाम रवाना होगी दौरान अयोध्या के साधु संत इस यात्रा का पूजन अर्चन के बाद रवाना करेंगे। लगभग 21 दिन इस यात्रा में 5 जनपद बस्ती अंबेडकरनगर बाराबंकी गोंडा और अयोध्या भी शामिल हैं। इस दौरान 84 कोसी परिक्रमा मार्ग पर स्थित प्राचीन और ऐतिहासिक व धार्मिक स्थलों पर रुकने के बाद पूजन अर्चन भी करेंगे। हनुमान मंडल के प्रभारी सुरेंद्र कुमार के मुताबिक अयोध्या सहित प्रदेश के कई जनपद व अन्य प्रदेश के बीच साधु-सत इस यात्रा के लिए 15
अप्रैल को ही कारसेवक पुरम पहुंच जाएंगे और 16 अप्रैल को यहां से यात्रा मखौड़ा धाम पहुंचेगी जहां से चौरासी कोसी परिक्रमा प्रारंभ किया जाएगा।

84 कोसी परिक्रमा मार्ग का हो रहा जीर्णोद्धार

अयोध्या में भगवान श्री राम के भक्त मंदिर का निर्माण हो रहा है तो वही अयोध्या के सांस्कृतिक सीमा 84 कोसी परिक्रमा मार्ग को भी ऐतिहासिक बनाए जाने के लिए प्रदेश व केंद्र सरकार के द्वारा कई योजनाएं प्रस्तावित की गई है। तो वही 84 कोसी परिक्रमा मार्ग के नव निर्माण का कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है इसलिए इस बार होने वाली परिक्रमा बहुत ही खास माना जा रहा है। संतो के मुताबिक इस यात्रा का बड़ा ही महत्व है। इसलिए सैकड़ों की संख्या में इस यात्रा को पूरा करते हैं। लेकिन पूर्व में कोरोना के कारण इस यात्रा को दो वर्षों तक रोक दिया गया था।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग