राम नगरी अयोध्या के किनारे बहने वाली सरयू नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। पहाड़ी क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश और नेपाल से छोड़े गए पानी के कारण बीते 2 दिनों में सरयू नदी के जलस्तर में तेजी से उछाल आया है और सरयू नदी का जलस्तर वार्निंग लेवल को पार कर गया है। इसके चलते सरयू नदी के तटीय इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा होने शुरू हो गए हैं, वह नदी के बढ़े हुए जल स्तर के कारण फैजाबाद शहर के तटीय क्षेत्र निर्मली कुंड मीरन घाट और गुप्तार घाट में कटान तेज हो गई है। वहीं कुछ किसानों के खेत भी नदी के बढे हुए जल स्तर का शिकार होकर डूब गए हैं। लगातार नदी के बढ़ रहे जल स्तर को देखते हुए तटीय इलाकों के लोगों ने सुरक्षित क्षेत्रों की ओर पलायन कर दिया है।
अभी और बढ़ेगा सरयू नदी का जल स्तर
बीते 2 दिनों में हुई भारी बारिश और पड़ोसी देश नेपाल द्वारा बनबसा बैराज से छोड़े गए पानी के कारण सरयू नदी ने अयोध्या फैजाबाद जिले के तटीय इलाकों में अपना क्षेत्रफल बढ़ा दिया है और नदी का पानी काफी दूर दूर तक फैल गया है। जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में सदर तहसील के पूरा बाजार और मया ब्लॉक क्षेत्र समेत सोहावल रुदौली ग्रामीण इलाकों में तटीय क्षेत्रों में बाढ़ के खतरे का अंदाजा लगाते हुए ग्रामीणों ने अपना बचाव शुरू कर दिया है।
सरयू नदी का जल स्तर बढ़ने पर सबसे ज्यादा प्रभावित नदी के किनारे रहने वाले वह लोग होते हैं जिनकी जीविका सरयू नदी से ही जुड़ी है। जब जब बाढ़ की स्थिति पैदा होती है तो इनके सामने जीविकोपार्जन के साथ रहने की भी समस्या पैदा हो जाती है। फ़िलहाल बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी की है। अयोध्या की सरयू तट के किनारे नदी ने वार्निंग लेवल 91.730 मीटर को मंगलवार की शाम तक पार कर दिया था, हालांकि नदी का जलस्तर देर रात की स्थिर स्थिति में पहुंच गया था, लेकिन बुधवार की सुबह एक बार फिर से नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी आंकी गई है।