
Wait Lifter Seema Panday
अयोध्या : कहतें हैं कि प्रतिभा किसी संसाधन की मोहताज़ नहीं होती ये कहावत साबित की है मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन नगरी अयोध्या की रहने वाली बहादुर वेटलिफ्टर सीमा पांडे ने नागपुर में इंडियन पावर लिफ्टिंग जूनियर नेशनल चैंपियनशिप जीत कर फैजाबाद जिले का मान बढ़ाया है. अपनी जूनियर वेटलिफ्टर नीरज मिश्रा के साथ अयोध्या पहुंची अयोध्या की बेटी सीमा पांडे का ढोल-नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया गया .वेटलिफ्टर सीमा पांडे अयोध्या के दंतधावन कुंड की रहने वाली है और एक बेहद सामान्य परिवार से ताल्लुक रखती हैं लेकिन अभावों से जूझते हुए अयोध्या की इस बेटी ने अपने परिवार के साथ ही शहर और प्रदेश का नाम पूरे भारत में रौशन किया है .वहीँ घर की बेटी की इस उपलब्धि पर परिवार और इलाके के लोग बेहद खुश हैं .अपने आगे के करियर के लिए अयोध्या की इस बेटी ने पीएम मोदी से मदद मांगी है .
महाराष्ट्र के नागपुर में 3 कुंतल 85 किलो का वजन उठाकर अयोध्या की रहने वाली सीमा पांडे ने जीता स्वर्ण पदक
महाराष्ट्र के नागपुर में 19 जनवरी से 23 जनवरी तक चले इंडियन पावर लिफ्टिंग जूनियर चैंपियनशिप मैं सीमा पांडे ने 3 कुंतल 85 किलो का वेट उठा कर गोल्ड मेडल जीता. गोल्ड मेडल जीतकर अयोध्या पहुंची सीमा पांडे का मोहल्ले के लोगों ने ढोल नगाड़े के साथ जोरदार स्वागत किया .गोल्ड मेडल और चैंपियनशिप ट्रॉफी के साथ पूरे मोहल्ले में घूम कर सीमा पांडेय ने अपने बड़ों का आशीर्वाद भी लिया. इस दौरान सीमा पांडे की जूनियर वेटलिफ्टर फर्रुखाबाद की रहने वाली नीरज मिश्रा भी अयोध्या पहुँची.नीरज मिश्रा पिछले 2 वर्षों से सीमा पांडे के साथ वेटलिफ्टिंग सीख रही है,सीमा पांडे पिछले 8 साल से वेटलिफ्टिंग में अपनी किस्मत आजमा रही थी .सीमा पांडे देश के आंध्र प्रदेश, केरला , मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में चैंपियनशिप जीतकर फैजाबाद जिले का मान बढ़ा चुकी है . सीमा ने बताया की नागपुर में हुए जूनियर चैंपियनशिप में उन्हें पहला स्थान मिला है उनके ग्रुप में 23 लड़कियां थी . इस जूनियर चैंपियनशिप में दिल्ली , गुजरात , आसाम , महाराष्ट्र , जम्मू जैसे कई प्रदेश की प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था लेकिन हमने 3 कुंतल 85 किलो का वेट उठाया था और हमारे रनर गुजरात की प्रतिभागी थी जिसने 2 कुंतल 75 किलो का वेट उठाया था और अब हमारा जमशेदपुर में वर्ल्ड का ट्रायल है उसके बाद वर्ल्ड खेलने की मंशा है और अब हमें सिर्फ केंद्र सरकार से मदद चाहिए जिस से हम आगे खेल सकें .
Published on:
25 Jan 2018 08:22 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
