अयोध्या । मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या एक
ऐसा शहर है जिसके कण कण में भगवान श्री राम बसते हैं । अयोध्या के हर
महत्वपूर्ण मंदिर और प्राचीन इमारतों से कही न कही भगवान श्रीराम का संबंध
रहा है ऐसा ही एक प्राचीन मंदिर है अयोध्या का वशिष्ठ कुंड मंदिर । पौराणिक
मान्यता के अनुसार यह कहा जाता है की मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम ने
अपने तीनों भाइयों के साथ गुरु वशिष्ठ से इस स्थान पर शिक्षा ग्रहण की थी
इसी कारण इस प्राचीन मंदिर में वर्ष के 12 महीने श्रद्धालुओं की भीड़ जमा
रहती है । वहीं गुरु पूर्णिमा के मौके पर इस प्राचीन मंदिर में एक विशाल
मेले का आयोजन भी किया जाता है जिस में शामिल होने देश के कोने कोने से
भक्त श्रद्धालु अयोध्या पहुंचते हैं ।