अयोध्या

बिना जुर्म के जेल में कट गए 12 साल, कोर्ट ने कहा बरी, जाने पूरा मामला

अमेठी जनपद में एक छात्रा के अपहरण मामले पर दर्ज हुआ था मुकदमा

2 min read
Jun 29, 2023
12 साल बाद घर लौटा युवक

युवक को अपनी बेगुनाही को साबित करते हुए 12 साल जेल में बीत गए। और अब पता चला कि वह निर्दोष है। कोर्ट ने तो उसे बड़ी कर दिया है लेकिन बीते 12 वर्ष ने उसकी जिंदगी मोई ही खराब कर दी। आखिरकार कौन है इस बेगुनाह के जिम्मेदार?

फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट ने युवक को किया बरी

दरअसल सुल्तानपुर में छात्रा के अपहरण के मामले में युवक को 12 साल बेगुनाह होते हुए भी जेल में काटने पड़े। आरोप लगाने वाली छात्रा कोर्ट में गवाही देने से मुकर गई। इसके बाद फास्ट ट्रैक कोर्ट प्रथम के न्यायाधीश अंकुर शर्मा ने साक्ष्य के अभाव में युवक को जेल से रिहा करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने झूठी गवाही देने पर छात्रा के खिलाफ केस दर्ज करने का भी आदेश दिया है।

छात्रा के घर ना आने पर दर्ज हुआ था मुकदमा

मामला अमेठी के पीपरपुर थानाक्षेत्र का है।अधिवक्ता वीर विक्रम सिंह के मुताबिक, पीपरपुर के एक गांव की इंटरमीडिएट की छात्रा 27 जनवरी, 2011 को स्कूल गई थी। वापस नहीं लौटने पर छात्रा के पिता ने गांव के ही रंजीत यादव उर्फ मल्हू के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कराया था। लेकिन मिलने के बाद छात्रा ने युवक के खिलाफ गवाही दी थी और उसके बाद मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज बयान में भी उसके खिलाफ बयान दर्ज कराया था।

झूठी गवाही के आरोप में अब छात्रा पर केश

मुकदमे के दौरान छात्रा गवाही देने से मुकर गई थी। इस दौरान युवक को करीब 12 साल जेल में रहना पड़ा। अब कोर्ट ने उसे साक्ष्य के अभाव में बरी करते हुए रिहा करने का आदेश दिया है। अदालत ने झूठी गवाही देने के आरोप में छात्रा के खिलाफ केस दर्ज करने का भी आदेश दिया है। हालांकि इस बीच करीब 40 वर्षीय रंजीत यादव ने अपने जीवन के 12 कीमती वर्ष जेल में गंवा दिए।

Published on:
29 Jun 2023 07:24 am
Also Read
View All

अगली खबर