24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्पाइसजेट की ‌दिल्ली वाली फ्लाइट अयोध्या हुई शिफ्ट, गोरखपुर से भरती थी उड़ान

स्पाइसजेट की दिल्ली वाली फ्लाइट 1 फरवरी से अयोध्या उड़ान भरेगी। जरूरत पड़ने पर अप्रैल से यह सेवा फिर से गोरखपुर से शुरू हो सकती है।

2 min read
Google source verification
ayodhya_flight.jpg

गोरखपुर एयरपोर्ट के डायरेक्टर एके द्विवेदी ने बताया कि स्पाइसजेट की दिल्ली वाली फ्लाइट 1 फरवरी से अयोध्या से उड़ेकी। यह वैकल्पिक व्यवस्‍था है, जो केवल 2 महीने के लिए है। जरूरत पड़ने पर अप्रैल से यह सेवा फिर से गोरखपुर से शुरू हो सकती है।

1 फरवरी से दिल्ली के लिए फ्लाइट रोज 2 ही उड़ान भरेगी
1 फरवरी से गोरखपुर से दिल्ली के लिए फ्लाइट रोज 2 ही उड़ान भरेगी। एक इंडिगो एयरलाइंस और दूसरी एलायंस एयर की। अप्रैल में यात्रियों की भीड़ बढ़ने पर उसकी फ्लाइट को फिर से गोरखपुर शिफ्ट किया जा सकता है। गोरखपुर से अभी हर दिन करीब ढाई हजार यात्री दिल्ली जाते हैं। इसके लिए इंडिगो, स्पाइसजेट और एलायंस एयर की एक एक फ्लाइट सीधे जाती है। इधर, श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले अयोध्या में भी एयरपोर्ट की सुविधा शुरू हो गई है। वहां स्पाइसजेट की तरफ से दिल्ली, मुंबई, जयपुर और अहमदाबाद आदि शहरों के लिए सेवा शुरू की जानी है।

कंपनी ने अयोध्या से उड़ान शुरू करने का लिया निर्णय
कंपनी ने गोरखपुर से दोपहर होने वाली उड़ान को यहां के बजाय अयोध्या से शुरू करने का निर्णय लिया है। 1 फरवरी से दिल्ली के लिए सीधी उड़ान शुरू भी हो जाएगी। इसके पीछे यह तर्क दिया जा रहा है कि गोरखपुर से अयोध्या के बीच की दूरी कम होने के कारण अगर किसी को बहुत जरूरी हुआ तो वह अयोध्या जाकर फ्लाइट ले सकता है।

गोरखपुर से अभी 2 फ्लाइटें नियमित चलेंगी
इसके अलावा गोरखपुर से अभी 2 फ्लाइटें नियमित चलेंगी, इसलिए कोई खास परेशानी नहीं होगी। इसके अलावा पड़ाेसी जिला कुशीनगर से भी दिल्ली के लिए एक फ्लाइट चलती है, जिसका फायदा भी आसपास के यात्रियों को ही मिलना है।

गोरखपुर एयरपोर्ट के डायरेक्‍टर एके द्विवेदी ने कहा कि स्पाइसजेट की दिल्ली वाली फ्लाइट 1 फरवरी से अयोध्या उड़ान भरेगी। हालांकि यह के वैकल्पिक व्यवस्‍था है, जो केवल 2 महीने केे लिए है। जरूरत पड़ने पर अप्रैल से यह सेवा फिर से गोरखपुर से शुरू हो सकती है। अभी अयोध्या के लिए भीड़ ‌अधिक आएगी, इसलिए इस फ्लाइट को अयोध्या से चलाया जाएगा।