अयोध्या

UP Weather : यूपी में ट्रफ मानसून के संकेत, अयोध्या समेत 15 जनपदों में तूफानी बारिश

यूपी में फिर मानसून के एक्टिव होने के बाद भारी बारिश के अनुमान हैं।

less than 1 minute read
Sep 18, 2023
19 और 20 सितंबर को भी होगी बारिश

यूपी में मानसून ट्रफ से अयोध्या समेत 15 जनपदों में तूफानी बारिश के संकेत मिल रहे हैं। जिसको लेकर IMD ने जिलों को अलर्ट जारी किया है। मानसून ट्रफ के चलते अगले 4 दिन तक बारिश का दौर जारी रहेगा। हालांकि पूर्वी यूपी के जिलों में भारी बारिश होगी।

पश्चिमी और पूर्वी क्षेत्र में बारिश

यूपी मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर बाराबंकी, जौनपुर, गोंडा समेत करीब 15 जिलों में भारी से भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं एक दर्जन से ज्यादा जिलों में तेज बारिश का अलर्ट है। और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है।

19 और 20 सितंबर को भी होगी बारिश

मौसम विभाग ने 19 सितंबर को पश्चिमी यूपी में गरज के साथ बारिश होने के आसार है। जब कि पूर्वी यूपी में कुछ शहरों में भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना है। 20 सितंबर को पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। यूपी के कई जनपदों में भारी बारिश के साथ बिजली भी गिर सकती है।

यूपी के जनपदों में बारिश के अलग अलग संकेत

बाराबंकी, अयोध्या, गोंडा, बलरामपुर, बस्ती, अंबेडकरनगर, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, गोरखपुर, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, बलिया, देवरिया और कुशीनगर, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती में बारिश का अलर्ट है।

वहीं बहराइच, बलरामपुर, बस्ती, गोंडा और गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, संतकबीर नगर, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती और आस पास के क्षेत्र में मध्यम बारिश होने की संभावना है।

जब कि आपसहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, अमेठी, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, जौनपुर, वाराणसी, चंदौली, कानपुर नगर, कानपुर देहात, कन्नौज्र फतेहपुर में हल्की से तूफांनी बारिश का पूर्वानुमान बताया जा रहा है।

Published on:
18 Sept 2023 08:42 am
Also Read
View All

अगली खबर