
अयोध्या . धार्मिक नगरी अयोध्या में रविवार को परंपरागत रूप से बड़े रविवार का मेला आयोजित हुआ . धार्मिक नगरी अयोध्या से थोड़ी दूरी पर स्थित दर्शन नगर क्षेत्र में प्राचीन सूरजकुंड परिसर में स्थापित भगवान सूर्य के मंदिर में सुबह से ही लाखों श्रद्धालुओं का मेला उमड़ पड़ा. भाद्रपद शुक्ल षष्ठी तिथि के गले सप्ताह पड़ने वाले रविवार को भगवान सूर्य का जन्मोत्सव पर्व मनाया जाता है .इसी कड़ी में परंपरागत रूप से श्रद्धालुओं ने प्राचीन सूरजकुंड सरोवर में आस्था की डुबकी लगाई और उसके बाद भगवान सूर्य का दर्शन और पूजन किया . इस मौके पर मंदिर परिसर के बाहर मेले का आयोजन भी किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए .
हर वर्ष बड़े रविवार को आयोजित होता है सूरज कुंड का प्रसिद्ध मेला
बताते चलें कि हर वर्ष बड़े रविवार को सूरजकुंड परिसर में भव्य मेले का आयोजन किया जाता है जिसमें शामिल होने के लिए अयोध्या फैजाबाद के अतिरिक्त अंबेडकर नगर बस्ती गोंडा सुल्तानपुर बाराबंकी जनपद सभी श्रद्धालु आते हैं . पौराणिक मान्यता है कि बड़े रविवार के दिन भगवान सूर्य की पूजा और आराधना करने से मनोवांछित फल प्राप्त होता है इसी परंपरा का निर्वहन करते हुए प्रतिवर्ष बड़े रविवार के दिन प्राचीन सूरजकुंड का मेला आयोजित किया जाता है . आज के दिन के विशेष महत्व को देखते हुए भगवान सूर्य के उपासक व्रत भी रखते हैं और इस व्रत में मिष्ठान्न का सेवन करते हैं . इस व्रत के दौरान भगवान सूर्य को सिवईं और गेहूं के आटे से बने रोटी का प्रसाद भी चढ़ाया जाता है . धार्मिक नगरी अयोध्या में यह व्रत और पर्व सदियों से मनाया जाता रहा है . इसी कड़ी में इस वर्ष भी सूरजकुंड का मेला आयोजित किया गया है . मेले में उमड़े श्रद्धालु की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है जिससे यह मेला सकुशल संपन्न कराया जा सके .
Published on:
03 Sept 2017 05:00 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
