27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीजेपी ने गिफ्ट किया राज्यसभा टिकट, बिजनेसमैन ने राम मंदिर के लिए दिया था 11 करोड़ का चंदा

बीजेपी ने सूरत के कारोबारी को राज्यसभा का टिकट गिफ्ट (BJP Rajyasabha Ticket) कर दिया। इसी कारोबारी ने राम मंदिर (Ram Mandir) के लिए 11 करोड़ रुपये चंदा दिया था।

2 min read
Google source verification
BJP Rajyasabha Candidate Govind Dholakiya

BJP Rajyasabha Candidate Govind Dholakiya

भाजपा ने सूरत के व्यापारी गोविंद ढोलकिया (Govind Dholkiya) को राज्यसभा का टिकट गिफ्ट (BJP Rajyasabha Ticket Gift) कर दिया है। इन्होंने राम मंदिर के लिए 11 करोड़ रुपये दान दिया था। वह गुजरात के दुधवा गांव का मूल निवासी है। उन्होंने 1964 में 17 साल की उम्र में अपना सार्वजनिक जीवन शुरू किया। हीरा तराशने के लिए आए।

सूरत में ही गोविंद ढोलकिया ने कंपनी की स्‍थापना की। आज उनकी कंपनी रामकृष्‍ण एक्सपोर्ट्स सफलता के शिखर पर पहुंच गए हैं। गोविंद ढोलकिया कारोबारी के अलावा समाज सेवा भी करते हैं। गोविंद ढोलकिया को प्यार से काका कहते हैं। इनका जन्म 7 नवंबर 1947 को गुजरात के दुधाला गांव में हुआ था।

अयोध्या की ताजा खबरें- Ayodhya News in Hindi

गोविंद ढोलकिया 7 भाई बहन हैं। एक किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले गोविंद ढोलकिया का बचपन अभाव में बीता। उन्होंने 1964 में 17 साल की उम्र में अपना सार्वजनिक जीवन शुरू किया। प्रारंभ में हीरे की कटाई एवं पॉलिश का कार्य किया। इसके बाद 3 दोस्तों ने मिलकर स्वतंत्र रूप से काम करने का फैसला किया। श्री रामकृष्ण नाम से एक निर्यात कंपनी बनाई जिसमें उन्होंने कच्चे हीरे के व्यापारी हीराभाई वाडीवाला के साथ व्यापार करना शुरू किया। तब से वह लगातार इस इंडस्ट्री में आगे बढ़े हैं और कई सेवा कार्य भी किए हैं।

यह भी पढ़ें:एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ी, रेव पार्टी में सांप का जहर मिला

मीडिया से बात करते हुए गोविंद ढोलकिया ने कहा कि भगवान की कृपा से आज मुझे राज्यसभा में भेजने के लिए चुना गया। मैंने ऐसा सपने में भी नहीं सोचा था और मुझे इसका एहसास भी नहीं हुआ। सुबह 10 बजे अमित भाई का फोन आया कि आपको राज्यसभा भेजना है। तब मैंने उनसे कहा कि मैं राजनीति में नहीं हूं, लेकिन अमित भाई ने मुझसे कहा कि राज्यसभा देश की सेवा करने का एक अवसर है। अमितभाई ने यह भी कहा कि उन्होंने, जेपी नड्डा सर और नरेंद्र मोदी सर ने मिलकर तय किया है कि आपको राज्यसभा का चुनाव लड़ना है।