
Varun Tej and Lavanya Tripathi: वरुण तेज साउथ सिनेमा के जाने- माने अभिनेता नागेंद्र बाबू के बेटे हैं। चिरंजीवी औक पवन कल्याण के भतीजे हैं। कपल ने एक- दूसरे को डेट करने के बाद बीते दिन यानी 9 जून को अपने रिश्ते को नया नाम दिया। हालांकि, सगाई से पहले दोनों में से किसी ने भी कभी इसे सार्वजनिक रूप से स्वीकार नहीं किया था।
वरुण तेज अपना जीवन साथी जिस लावण्या त्रिपाठी को बनाने जा रहे हैं आइए जानते हैं कि आखिर कौन हैं?
रामनगरी से है लावण्या त्रिपाणी का गहरा नाता एक्टर वरूण तेज की होने वाली लावण्या त्रिपाठी भी एक्ट्रेस हैं और यूपी के साधारण से परिवार में उनका जन्म हुआ। लावण्या का जन्म आयोध्या में 15 दिसंबर 1990 में हुआ और परवरिश देहरादून में हुई।
लावण्या के पिता वकील और मां टीचर हैं। लावण्या का एक भाई और एक बहन है। स्कूलिंग के बाद ही पहुंच गई थीं मुंबई देहरादून में स्कूलिंग के बाद एक्टिंग में करियर बनाने के लिए लावण्या त्रिपाठी मुंबई आ गई और यहीं पर उन्होंने अर्थशास्त्र विषय में ग्रेजुएशन की ड्रिगी हासिल की।
पिता चाहते थे लावण्या पहले पूरी करें पढ़ाई बचपन से ही लावण्या को नेम-फेम में रहना पसंद था और वो स्टार बनना चाहती थीं, लेकिन उनके पापा ने कहा पहले पढ़ाई पूरी करो। पढ़ाई के साथ लावण्या ने मॉडनिंग शुरू कर दी थी और कई ऐड किए।
फेमिना मिस इंडिया का जीत चुकी हैं खिताब 2009 में फेमिना मिस उत्तराखंड का खिताब जीत चुकी लावण्या भरतनाट्यम में पारंगत हैं, क्लासिकल डांस भी बेहतरीन करती हैं। कई तेलगू मूवी लावण्या कर चुकी है। हालांकि एक्टिंग करियर की शुरूआत 2009 में प्यार के बंधन टीवी सीरियल से किया और 2012 में अंडला राक्षसी से फिल्मों में डेब्यू किया।
इसके अलावा 'दोसुकेल्था' (2013), 'ब्रम्मान' (2014) , 'भाले भाले मगदिवोय' (2015), 'सोगदे चिन्नी नयना' (2016) में नजर आ चुकी हैं। 2023 में आई तेलगु सीरीज 'पुली मेका' में वेब प्लेटफार्म पर डेब्यू किया। वरुण तेज के साथ इस फिल्म में नजर आ चुकी हैं लावण्या 2017 में रिलीज हुई 'मिस्टर' और 'अंतरिक्षम 9000 KMPH' फिल्म में लावण्या ने वरुण तेज के साथ नजर आई थी।
दोनों बीते 7 साल से रिलेशन में हैं। हालांकि हमेशा दोनोंं ने अपने अफेयर का खुलासा नहीं किया हमेशा एक दूसरे का अच्छे दोस्त ही बताते रहे हैं। 32 साल की लावण्या और एक्टर वरूण तेज ने अभी भी अपनी सगाई की तारीख तय नहीं की है।
वरुण तेज नागा बाबू के हैं बेटे इसी परिवार से ताल्लुक रखने वाले फेमस एक्टर और फिल्म निर्देशक नागेंद्र बाबू भी हैं जिनका बेटा वरूण तेज भी एक्टर है। वरुण तेज फेमस एक्टर चिंरजीवी और पवन कल्याण के भतीजे हैं। एक्टर राम चरण , अल्लू अर्जुन, साई तेज और अल्लू सिरीश वरुण तेज के कजिन हैं। चिरंजीवी और पवन कल्याण के भतीजे हैं। उनकी छोटी बहन निहारिका भी एक्ट्रेस हैं।
तेलगू फिल्म इंस्डस्ट्री में कोनिडेला परिवार ने दिए हैं कई एक्टर
तेलगू फिल्म इंस्डस्ट्री में कोनिडेला परिवार ने दिए हैं कई एक्टर बता दें तेलगू और साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कोनिडेला परिवार का बड़ा नाम है। कोनिडेला परिवार के कई सदस्य एक्टिंग की दुनिया में हैं और दर्शकों का जमकर मनोरंजन कर रहे हैं। साउथ के फेमस एक्टर चिरंजीवी, पवन कल्याण, राम चरण और अल्लू अर्जुन इसी खानदान से हैं।
वरुण तेज के साथ इस फिल्म में नजर आ चुकी हैं लावण्या
वरुण तेज के साथ इस फिल्म में नजर आ चुकी हैं लावण्या 2017 में रिलीज हुई 'मिस्टर' और 'अंतरिक्षम 9000 KMPH' फिल्म में लावण्या ने वरुण तेज के साथ नजर आई थी। दोनों बीते 7 साल से रिलेशन में हैं। हालांकि हमेशा दोनोंं ने अपने अफेयर का खुलासा नहीं किया हमेशा एक दूसरे का अच्छे दोस्त ही बताते रहे हैं। 32 साल की लावण्या और एक्टर वरूण तेज ने अभी भी अपन सगाई की तारीख तय होने का आधिकारिक तौर पर खुलासा नहीं किया है।
Published on:
10 Jun 2023 12:10 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
