अयोध्या में प्रभु श्रीराम मंदिर के भूतल समेत तीनों तलों की खिड़कियों पर टाइटेनियम की जाली लगाई जाएगी। भवन-निर्माण समिति चेयरमैन नृपेन्द्र मिश्र ने बताया कि इस जाली का एक दिन पूर्व बैठक में प्रजन्टेशन देखा गया और इस प्रजन्टेशन को सभी ने पसंद किया।
अयोध्या में प्रभु श्रीराम जन्मभूमि मंदिर विश्व का पहला ऐसा मंदिर बन गया है जिसमें संरचना की मजबूती के लिए टाइटेनियम जैसी होगा क्वालिटी का मेटल उपयोग किया गया है। पूरे मंदिर में टाइटेनियम से बनी 32 जालियां लगाई जा रही हैं इसे ट्रस्ट ने ग्रीन सिग्नल दे दिया है, शनिवार को एक जाली भी लगाई गई।
राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि पूरे देश में राम मंदिर पहला ऐसी मंदिर है जहां टाइटेनियम धातु का प्रयोग हो रहा है। मंदिर के भूतल, प्रथम व द्वितीय तल पर टाइटेनियम से बनी हुई जालियां लगाई जा रही हैं। टाइटेनियम का जीवन एक हजार वर्ष से भी ज्यादा होता है। तीनों तल पर 32 जाली लगनी है। जाली लगाने का काम 15 अगस्त तक पूरा हो जाएगा। इसके निर्माण भारत की ही एक संस्था कर रही है। नृपेंद्र ने बताया कि जुलाई के अंत तक प्लिंथ व परकोटा पर रामकथा का काम पूरा हो जाएगा।
नृपेंद्र मिश्रा ने बताया कि मंदिर और परकोटा, जिसमें लगभग 14 लाख क्यूबिक फीट वंशी पहाड़पुर का पत्थर लगना था, अब केवल एक लाख क्यूबिक फीट पत्थर लगना रह गया है। बताया कि अभी तक जो अस्थायी मंदिर था, उसी आकार का एक मंदिर बनाया जाएगा। सागौन की लकड़ी से यह मंदिर निर्मित होगा। मंदिर के संरक्षण के लिए एक शीशे का कवर लगाया जाएगा। जो सभी मौसमों में सुरक्षित रहेगा। इससे पहले नृपेंद्र मिश्र ने शनिवार को निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। बैठक में राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, ट्रस्टी डॉ़ अनिल मिश्र, निर्माण प्रभारी गोपाल राव, आर्किटेक्ट आशीष सोमपुरा समेत अन्य मौजूद रहे।