
अयोध्या में देश के कई राज्यों के व्यंजनों का स्वाद चखेंगे पर्यटक
राम की नगरी आने वाले पर्यटको और श्रद्धालुओं को योगी सरकार की एक और योजना मिलने जा रही है। अब अयोध्या में देश के विभिन्न राज्यों के व्यंजनों का स्वाद चखने का मौका मिलेगा। जिसके लिए अयोध्या फूड हब बनाया जा रहा है जहां पर पहले चरण 32 दुकानों को लगाए जाने की तैयारी की गई है।
पर्यटकों के लिए बन रहा फूड हब
राम नगरी में मंदिर निर्माण के साथ श्रद्धालु और पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हुई है दीपोत्सव के बाद अयोध्या में पर्यटकों की संख्या भी बहुत तेजी के साथ बड़ी है ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार एक और सौगात अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के लिए तैयार करने जा रही हैं जिसमें अयोध्या नगर निगम और खाद्य विभाग के संयुक्त प्रयास से नई सौगात मिलने जा रही है भारत के विभिन्न राज्यों के पारंपरिक व्यंजन का स्वाद एक ही स्थान पर मिलेगा। और पहले चरण में 32 दुकाने बन कर तैयार हैं जिसका जल्द ही शुभारंभ भी किया जाएगा।
अयोध्या में बधाई जा रही यात्री सुविधा
स्थानीय व्यापारी की माने कि अयोध्या आने वाले श्रद्धालु के लिए एक सौगात है यह फूड प्लाजा का कांसेप्ट उत्तर प्रदेश सरकार का बहुत सराहनीय पहल है बाहरी लोगों को अलग-अलग राज्यों के पारंपरिक भोजन और नाश्ते का आनंद मिलेगा जो अभी तक अयोध्या में नहीं शुरू हुआ था वह धीरे-धीरे शुरू हो गई है श्रद्धालुओं के लिए अब बेहतर सुविधाएं अयोध्या में है।
पहले 32 दुकानों का होगा उद्घाटन
अयोध्या के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने बताया कि पूरे देश भर से पर्यटक अयोध्या रहे हैं हर बड़े शहरों में फूड प्लाजा का निर्माण हुआ है उसी की तर्ज पर राम नगरी अयोध्या में भी फूड प्लाजा का किया जा रहा है यह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना है भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार के खाद्य विभाग और नगर निगम के संयुक्त तत्वाधान में इस फूड प्लाजा का निर्माण किया जा रहा है जिसमें राम नगरी अयोध्या में 32 दुकानें बनाई गई हैं जो 32 तरीके के व्यंजन श्रद्धालुओं को उपलब्ध होंगे इतना ही नहीं महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने कहा कि विभिन्न राज्यों के व्यंजन आने वाले पर्यटक और श्रद्धालु को मिल सके जल्द ही नगर विकास मंत्री के द्वारा उसका उद्घाटन होगा।
Published on:
20 Nov 2022 07:52 am
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
