अयोध्या

Ram Mandir : रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में निभाई जाएगी 127 सम्प्रदाय की परंपरा, 4000 संत होंगे शामिल

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कार्यालय में देश के सभी प्रान्तों के धर्माचार्य प्रमुखों की हुई बैठक

2 min read
Sep 20, 2023
देश भर में संतों को आमंत्रित करने के लिए धर्माचार्य प्रमुखों को मिली जिम्मेदारी

Ayodhya : राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के लिए देश में 127 संप्रदायों से जुड़े प्रमुख मठ मंदिरों तक आमंत्रण पहुंचाई जाने को लेकर आज अयोध्या के श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कार्यालय में प्रमुख संत, अखिल भारतीय धर्माचार्य, संपर्क प्रमुखों की दो दिवसीय बैठक संपन्न हुई।

इस बैठक में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पतराय ने प्राण प्रतिष्ठा को पूरे देश में भव्यता के साथ एक समारोह पूर्वक मनाए जाने के साथ ही हर घर दीप जलाए जाने की योजना पर घर घर संपर्क करने की इच्छा जाहिर की । तो वहीं देश के विभिन्न राज्यों से आए धर्माचार्य व संपर्क प्रमुखों ने भी उनका समर्थन करते हुए इस महा अभियान में अपनी भागीदारी रखने की बात कही।

देश भर में संतों को आमंत्रित करने के लिए धर्माचार्य प्रमुखों को मिली जिम्मेदारी

अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री महामंडलेश्वर जितेन्द्रानंद सरस्वती ने बताया कि वह संतों से संपर्क कर रहे हैं उनकी बैठक थी यहम ऐतिहासिक स्थल है भगवान श्री राम जन्म भूमि पर प्राण प्रतिष्ठा का जो 492 वर्षों का संघर्ष के बाद पिछले तीन वर्षों से राम मंदिर निर्माण कार्य चल रहा है वह कार्य पूर्ण होने पर सनातन हिंदू धर्म का कोई संप्रदाय से जुड़े लोग अयोध्या पधारे इस दृष्टि से आप बैठक थी और हम इसमें सफल होंगे वही बताया कि इस प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में देश भर से 4000 संतो के अयोध्या आने की श्री राम जन्मभूमि के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे ऐसा एक आमंत्रण पत्र जा रहा है और वह सभी संत यहां पधारेंगे ऐसी अपेक्षा भी है। हमारी तैयारी है कि कोई भी सनातन परंपरा ना छूटे और कोई विशिष्ट ना छूटे इस नाते परंपराओं से जुड़े 127 संप्रदाय से जुड़े लोग आए। वही कहा कि अयोध्या सज रही है और सवार रही है आज अयोध्या के भी पुनर्निर्माण का काल है।

22 और 23 सितंबर को होगी मंदिर निर्माण की निगरानीबैठक

राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी को लेकर चल रहे मंदिर निर्माण के कार्य को लेकर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक 22 और 23 सितंबर को होगी। जिसको लेकर आज मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र अयोध्या पहुंच रहे है। बताते चले कि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के तैयारी को तेज कर दिया है। जिसके कारण मंदिर निर्माण समिति हर 15 दिन में निगरानी बैठक कर रही है। बीते दिनों हुए निर्माण समिति की बैठक में मंदिर निर्माण कार्य से जुड़े तैयारी को लेकर नाराजगी जाहिर की थी जिसके कारण जन्मभूमि पथ पर कैनोपी लगाई जाने में हो रही देवी को लेकर दो अधिकारियों पर कार्रवाई भी की गई है तो वही एक बार फिर होने वाली बैठक को लेकर कार्यदाई संस्थाओं ने तैयारी को तेज कर दिया है।

Published on:
20 Sept 2023 09:53 pm
Also Read
View All

अगली खबर