22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अयोध्या में पुलिस ने पकड़ा गोवंशों से लदा ट्रक, कटने के लिए जा रहा था बिहार

आज राम नगरी अयोध्या के NH 28 पर गोवंंश लदा ट्रक पकड़ा गया।

2 min read
Google source verification
Cow

Cow

अयोध्या. उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही प्रदेश में गो हत्या को रोकने के लिए कई सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। गोवंश की हत्या करने वालों पर कड़ी नजर रखी जाने लगी है, लेकिन बावजूद इसके गौहत्यारे अपने मंसूबे में कामयाब होते दिख रहे हैं। इसी क्रम में आज राम नगरी अयोध्या के NH 28 पर गोवंंश लदा ट्रक पकड़ा गया। यह सभी गोवंश उत्तर प्रदेश से बिहार कटने के लिए जा रहे थे।

अयोध्या हाइवे पर मुुुखबिर की सूचना के तहत पुलिस द्वारा चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के दौरान अयोध्या कोतवाली की पुलिस ने बैलों से भरा एक ट्रक पकड़ा है। इस ट्रक में कुल 21 बैलों को बेहद निर्ममता पूर्ण तरीके से भर दिया गया था, जिससे दम घुटने के कारण दो बैल मर भी चुके थे, जबकि 19 बैल जिंदा स्थिति में थे। सभी जिंदा बैलों को किसानों को हवाले कर दिया गया है। पुलिस अनुसार यह ट्रक उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद से बिहार के सिवान जनपद जा रहा था, लेकिन अयोध्या कोतवाली क्षेत्र से गुजरने के दौरान फैजाबाद-गोरखपुर हाईवे पर पुलिस ने ट्रक को पकड़ लिया।

ट्रक में मौजूद गो तस्करों में रईस पुत्र मोहम्मद उमर महमूदाबाद सीतापुर, सलमान पुत्र रमजान निवासी पटरंगा फैजाबाद तथा नजबूल पुत्र मोहर्रम अली निवासी महमूदाबाद सीतापुर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। अयोध्या कोतवाली में इन सभी के खिलाफ धारा 3/5/8 उत्तर प्रदेश गोवध निवारण अधिनियम तथा पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और इन सभी को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। बताते चलें कि इन दिनों खराब मौसम और कोहरे का फायदा उठाकर बड़े पैमाने पर गोकशी के लिए जानवरों की तस्करी की जा रही है, लेकिन पुलिस की सक्रियता के चलते 19 बेजुबानों को सुरक्षित बचा लिया गया है। कार्यवाही के दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अयोध्या अरविंद पांडे अपने पुलिसकर्मियों समेत मौजूद रहे।