
सनातन वाले विवादित बयान को लेकर तमिलनाडु के CM एमके स्टालिन(M. K. Stalin) के बेटे और मंत्री उदयनिधि स्टालिन (Udhayanidhi Stalin) को कड़े विरोध का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच अयोध्या के पुजारी परमहंस आचार्य(Paramhans Acharya) ने ऐलान किया कि कि जो भी उदयनिधि का सिर काटकर मेरे पास लाएगा, उसको 10 करोड़ का ईनाम दूंगा। अब इस पर उदयनिधि ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
चेन्नई(Chennai) में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उदयनिधि स्टालिन ने कहा, ”परमहंस आचार्य ने घोषणा की है कि वह मेरा सिर काटने वाले को 10 करोड़ रुपए देंगे। मेरे सिर पर कंघी करने के लिए 10 रुपए का कंघा ही काफी है।” आपको बता दें कि तमिल में चॉप (काटना) या स्लाइस (टुकड़े करना) शब्द का अर्थ बालों में कंघी करना भी होता है।
धमकी हमारे लिए कोई नई बात नहीं है-उदयनिधि
उदयनिधि ने आगे कहा, “धमकी हमारे लिए कोई नई बात नहीं है। मैं उस व्यक्ति (M. Karunanidhi) का पोता हूं, जिसने तमिलनाडु(Tamil Nadu) के लिए अपना जीवन दांव पर लगा दिया।” बता दें कि पांच बार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री रहे करुणानिधि ने पेरियार की ओर से शुरू किए गए तर्कवादी और ब्राह्मण विरोधी द्रविड़ आंदोलन का नेतृत्व किया था।
बता दें कि 2 सितंबर को उदयनिधि एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। “सनातन उन्मूलन सम्मेलन” नाम के इस कार्यक्रम में उदयनिधि ने तमिल भाषा में एक बयान दिया था। इसका हिंदी ट्रांसलेशन कुछ इस तरह है, "सनातन धर्म सामाजिक न्याय और समानता के खिलाफ है। कुछ चीजों का विरोध नहीं किया जा सकता, उन्हें खत्म ही कर देना चाहिए। हम डेंगू, मच्छर, मलेरिया या कोरोना का विरोध नहीं कर सकते। हमें इसे मिटाना है। इसी तरह हमें सनातन को भी मिटाना है।"
Published on:
05 Sept 2023 03:51 pm

बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
