29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sanatan Dharma Row: सिर काटने पर 10 करोड़ का ऐलान, बदले में स्टालिन ने किया 10 रुपए की कंघी का जिक्र

Sanatan Dharma Row: उदयनिधि स्टालिन के 'सनातन धर्म' के खिलाफ दिए गए बयान का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच उदयनिधि स्टालिन ने 10 रुपए के कंघे का जिक्र किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
sanatan dharma

सनातन वाले विवादित बयान को लेकर तमिलनाडु के CM एमके स्टालिन(M. K. Stalin) के बेटे और मंत्री उदयनिधि स्टालिन (Udhayanidhi Stalin) को कड़े विरोध का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच अयोध्या के पुजारी परमहंस आचार्य(Paramhans Acharya) ने ऐलान किया कि कि जो भी उदयनिधि का सिर काटकर मेरे पास लाएगा, उसको 10 करोड़ का ईनाम दूंगा। अब इस पर उदयनिधि ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

चेन्नई(Chennai) में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उदयनिधि स्टालिन ने कहा, ”परमहंस आचार्य ने घोषणा की है कि वह मेरा सिर काटने वाले को 10 करोड़ रुपए देंगे। मेरे सिर पर कंघी करने के लिए 10 रुपए का कंघा ही काफी है।” आपको बता दें कि तमिल में चॉप (काटना) या स्लाइस (टुकड़े करना) शब्द का अर्थ बालों में कंघी करना भी होता है।

यह भी पढ़ें: बरेली में क्रूरता! मुस्लिम युवक के माथे पर गोदा ‘जय भोलेनाथ'

धमकी हमारे लिए कोई नई बात नहीं है-उदयनिधि
उदयनिधि ने आगे कहा, “धमकी हमारे लिए कोई नई बात नहीं है। मैं उस व्यक्ति (M. Karunanidhi) का पोता हूं, जिसने तमिलनाडु(Tamil Nadu) के लिए अपना जीवन दांव पर लगा दिया।” बता दें कि पांच बार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री रहे करुणानिधि ने पेरियार की ओर से शुरू किए गए तर्कवादी और ब्राह्मण विरोधी द्रविड़ आंदोलन का नेतृत्व किया था।

बता दें कि 2 सितंबर को उदयनिधि एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। “सनातन उन्मूलन सम्मेलन” नाम के इस कार्यक्रम में उदयनिधि ने तमिल भाषा में एक बयान दिया था। इसका हिंदी ट्रांसलेशन कुछ इस तरह है, "सनातन धर्म सामाजिक न्याय और समानता के खिलाफ है। कुछ चीजों का विरोध नहीं किया जा सकता, उन्हें खत्म ही कर देना चाहिए। हम डेंगू, मच्छर, मलेरिया या कोरोना का विरोध नहीं कर सकते। हमें इसे मिटाना है। इसी तरह हमें सनातन को भी मिटाना है।"

Story Loader