सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या दौरे के दौरान उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के नए 51 वर्षों का फ्लैग ऑफ करते हुए हर जनपद में बस स्टेशन के नवीनीकरण का किया ऐलान
उत्तर प्रदेश में सीएम योगी ने अयोध्या दौरे के दौरान बड़ी सौगात का ऐलान किया है। परिवहन निगम की पहली बस 1947 में चल चुकी थी तब से अब तक एक लंबी दूरी को परिवहन निगम ने तय किया है. आज जब हम परिवहन निगम की बात करते हैं तो उसमें एक नई प्रगति एक नया कार्य करते हुए काम कर रहे हैं.अब बस स्टेशन भी एयरपोर्ट की तर्ज पर बनेंगे, अब इलेक्ट्रिक बसों का भी परिवहन निगम संचालन करता दिखाई देगा उसमें आवाज भी नहीं होता और गति भी समान रहती है.
सीएम योगी ने अयोध्या से लांच किया मिशन महिला सारथी
अयोध्या में एक भव्य समारोह के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के राम कथा पार्क से परिवहन निगम की 51 बसों को हरी झंडी दिखायी हैं. और मंच से अपने संबोधन के दौरान कहा कि मिशन महिला सारथी को लॉन्च करने के साथ-साथ जो लोग कहते महिला वह काम नहीं कर सकती है परिवहन निगम वह काम कर रहा है. अब महिला चालक भी हैं परिचालक भी है. परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह की पूरी टीम को बधाई देता हूं महिलाएं स्वावलंबी होगी उनका सम्मान होगा महिलाएं आत्मनिर्भर होगी सर्वांगीण विकास ऊंचाइयों को छूते हुए विकास होगा. उनके स्वाभिमान सम्मान और स्वावलंबन से जुड़ा ऐसा मुद्दा है जो प्रधानमंत्री की प्रेरणा से विशेष शक्ति के चतुर्थ चरण के अभियान से उसे निरंतर आगे बढ़ने का कार्य किया जा रहा है. अब तक उत्तर प्रदेश पुलिस और शासन के अन्य विभागों में डेढ़ लाख से अधिक बेटियों को सेवाएं दे रही है लेकिन परिवहन निगम की बसों में चालकों परिचालकों की जिम्मेदारी का सपना भी साकार हो रहा है.
परिवहन निगम के बेड़े में शामिल होंगी इलेक्ट्रिक बसे
परिवहन निगम की पहली बस 1947 में चल चुकी थी तब से अब तक एक लंबी दूरी को परिवहन निगम ने तय किया है. आज जब हम परिवहन निगम की बात करते हैं तो उसमें एक नई प्रगति एक नया कार्य करते हुए काम कर रहे हैं.अब बस स्टेशन भी एयरपोर्ट की तर्ज पर बनेंगे, अब इलेक्ट्रिक बसों का भी परिवहन निगम संचालन करता दिखाई देगा उसमें आवाज भी नहीं होता और गति भी समान रहती है.
इलेक्ट्रिक बसों को खरीदने वालों को मिलेगी सब्सिडी
आज उत्तर प्रदेश में 51 बस परिवहन निगम के बेड़े में शामिल हो रही है हमने 400 करोड रुपए सेंशन किए हैं। अब इलेक्ट्रिक बस भी आएगी.उत्तर प्रदेश सरकार ने इलेक्ट्रिक बस की अपनी पॉलिसी बनाई है इसमें डीजल पेट्रोल सीएनजी भी नहीं लगता यह बिजली से चार्ज होगी. एक बार में 300 किलोमीटर आसानी से चल सकती है. जो व्यक्ति इस बस को खरीदेगा 20 लाख रुपए तक सब्सिडी मिलेगी.चार्जिंग स्टेशन परिवहन निगम बनवाएगा.प्रदूषण से मुक्त परिवहन व्यवस्था आम आदमी को मुहैया कराई जाएगी.
महिला चालकों ने कहा जब हवाई जहाज और प्लेन उड़ा सकती हैं महिलाएं तो बस क्यों नहीं
मिशन शक्ति के दौरान महिला चालक परिचालक को एक बड़ा मौका मिल रहा है जब उत्तर प्रदेश की सड़कों पर महिला चालक सड़कों पर बसों को लेकर फर्राटा भरेंगी.यह महिलाओं के लिए बहुत बड़ा मौका है जो सीएम योगी दे रहे हैं.सीएम योगी के प्रयास से आज महिलाएं फर्श से अर्श पर पहुंच रही है, महिला चालक परिचालकों ने सीएम योगी की तारीफ करते हुए कहा कि सीएम योगी ने महिलाओं को बहुत बड़ा मौका दिया है.सीएम योगी महिलाओं का बहुत ख्याल रख रहे हैं. आज जब लड़कियां हवाई जहाज और ट्रेन चल रही हैं तो आखिर बस क्यों नहीं चला सकती हम अपनी जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी से निभाएंगे और इस योजना से हमें आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनने का मौका मिल रहा है।