
सेना में नौकरी के नाम पर सेनाधिकारी बनकर कर रहा था ठगी एसटीएफ ने किया गिरफ्तार
अयोध्या : मिलिट्री इंटेलिजेंस के इनपुट पर एसटीएफ ने एक ऐसे युवक को पकड़ने में सफलता पाई है जो सेना का अधिकारी बनकर सेना में भर्ती के नाम पर कई लोगों से पैसों की ठगी कर चुका था | पकड़े गए युवक के पास से सेना की कई वर्दियां फर्जी मोहर और कई फर्जी दस्तावेज बरामद हुए हैं | बताया जा रहा है कि यह युवक इसी तरह के फर्जीवाड़े में इससे पहले भी पकड़ा जा चुका है और आसाम में इसे जेल भी हो चुकी है | फिलहाल पकड़े गए युवक से पूछताछ की जा रही है और यह भी जानने के प्रयास किए जा रहे हैं कि इसके संबंध और किन लोगों से हैं जिनके जरिए यह फ्रॉड के इस पूरे काम को अंजाम दे रहा था | इस युवक के फ्रॉड के शिकार हुए लोगों की संख्या 2 दर्जन से अधिक बताई जा रही है |
बनारस के थाना कैंट में दर्ज हुए मुकदमे के मुताबिक बस्ती जिले के कप्तानगंज क्षेत्र के रहने वाले सुनील कुमार वर्मा पुत्र राम प्रसाद वर्मा ने यह शिकायत दर्ज कराई की रवि यादव निवासी आदमपुर वाराणसी और आसिफ निवासी नई बस्ती मुगलसराय चंदौली ने उसे सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर ₹500000 मांगे और एडवांस के रूप में पीड़ित और उसके साथियों ने मिलकर कुल ₹250000 आरोपी को दे दिए | जिसके बाद आरोपी ने कई किस्तों में अपने अलग-अलग बैंक खातों में पैसे मंगवाए और उसके बदले में आरोपी ने इन सभी को एक एडमिट कार्ड देकर सेना भर्ती में शामिल होने के लिए कह दिया |
जिसके बाद 20 जुलाई को यह कथित एडमिट कार्ड लेकर सभी सेना भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए बनारस पहुंचे तो उन्हें पता चला कि इस तरह की कोई परीक्षा नहीं है और यह एडमिट कार्ड फर्जी है | वहां पर पीड़ित के अलावा लगभग 40 और अन्य लोग भी इस तरह का एडमिट कार्ड लेकर परीक्षा देने आए थे | जिसके बाद पीड़ित ने अपने साथ हुई ठगी की शिकायत दर्ज कराई है उसी आधार पर यूपी एसटीएफ ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी के पास से कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए हैं |
Published on:
27 Sept 2019 05:54 pm

बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
