27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Teen Talaq : विहिप ने की मांग तीन तलाक की तरह ही राम मंदिर के लिए कानून बनाए मोदी सरकार

विहिप ने मोदी सरकार से पूछा सवाल आखिर कब तक अयोध्या में रामलला टेंट में झेलते रहेंगे धूप गर्मी बरसात

2 min read
Google source verification
VHP Big Statment On Teen Talaq And ram Mandir In Ayodhya

Teen Talaq : विहिप ने की मांग तीन तलाक की तरह ही राम मंदिर के लिए कानून बनाए मोदी सरकार

अयोध्या : विश्व हिंदू परिषद ( Vishv Hindu Parishad ) केंद्रीय प्रबंध समिति सदस्य संघ के वरिष्ठ प्रचारक पुरुषोत्तम नारायण सिंह ( purushottam Narayan singh ) ने राज्यसभा में तीन तलाक बिल ( Teen Talaq Bill ) पास होने के बाद बड़ा बयान देते हुए कहा है कि केन्द्र सरकार जिस प्रकार मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक जैसे कुप्रथा से मुक्ति दिलाने में देश के सर्वोच्च सदनों मे कानून बनवाने हेतु सफल हुई,ठीक उसी प्रकार देश ही नही विदेशों मे रहने वाले करोड़ो करोड़ो हिन्दुओ के धार्मिक श्रद्धा केन्द्र श्रीराम की जन्मभूमि को भी मुक्त कराकर भव्य और दिव्य मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने के साथ जम्मू-कश्मीर की गंभीर समस्याओं के समाधान में अवश्य सफल होगी ऐसा विश्वास हिन्दुओ मे जगा है।

ये भी पढ़ें - Big Breaking : रायबरेली में उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता के परिवार के साथ हुए हादसे पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा बयान

विहिप के वरिष्ठ नेता पुरुषोत्तम नारायण सिंह ने कहा पूरी दुनिया के करोड़ों हिन्दुओं की आस्था के साथ भी न्याय करे सरकार

विहिप के वरिष्ठ नेता पुरुषोत्तम नारायण सिंह ने कहा सबका साथ और सबका विकास के मंत्र को आत्मसात करते हुये केन्द्र सरकार ने "तीन तलाक" जैसी मुस्लिम समुदाय मे व्याप्त कुप्रथा को समाप्त करने मे जो सफलता अर्जित की है,उसके लिए बधाई।उन्हो ने कहा आज मोदी सरकार की इस परिपेक्ष मे रणनीत देखकर हिन्दुओ मे सरकार के प्रति अयोध्या ( Ayodhya ) मे मंदिर निर्माण ( Ram Mandir Nirman In ayodhya ) को लेकर विश्वास और भी मजबूत हुआ है।उन्हो ने कहा 2अगस्त से सर्वोच्च न्यायालय ( Supreme Court on Ram Mandir ) मंदिर विषय पर नियमित सुनवाई की बात कर रही हम न्यायालय का सम्मान करते हैं परन्तु कबतक, श्रीराम मंदिर निर्माण" तीन तलाक "से बड़ी समस्या है।सत्तर वर्षो की कानूनी दांव- पेंच मे हिन्दुओ के आराध्य कब तक कपड़े के मंदिर मे विराजमान रहकर धूप,गर्मी बर्षात और ठंडक को सहन करते रहेगें,उन्होने कहा आज केन्द्र सरकार विशेष कर गृहमंत्रालय और उसके मंत्री अमित शाह का जम्मू-कश्मीर ( Jammu Kashmir ) की समस्याओं पर ध्यान केंद्रित करना और निदान के प्रति निष्ठा सरकार के संकल्प को बल प्रदान करता है।

ये भी पढ़ें - तीन तलाक ख़त्म : हर तरफ जश्न का माहौल,मुस्लिम महिलाओं ने कहा असल मायनों में अब हमे मिली आज़ादी

विहिप ने मोदी सरकार से पूछा सवाल आखिर कब तक रामलला टेंट में झेलते रहेंगे धूप गर्मी बरसात

विहिप के वरिष्ठ नेता पुरुषोत्तम नारायण सिंह ने कहा आज भी जम्मू कश्मीर में अलगाववादी हिंदू विरोधी नीतियों के कारण विस्फोटक स्थिति बनी हुई है। कश्मीर घाटी में हिंदुओं का नरसंहार कर उसको हिंदू शून्य बनाने के उपरांत अब जेहादी ताकते जम्मू क्षेत्र को मुस्लिम बाहुल्य बनाने के साथ आधिपत्य जमाने का प्रयास किया कर रही हैं। श्री सिंह ने अपने बयान मे कहा भारत की आजादी के बाद से ही पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर को भारत से अलग करके हिन्दुओ से शून्य बनाना चाहता है।आज भी वह अपने षड्यंत्र मे लगातार प्रयासरत है। उन्हो ने कहा दुर्भाग्यवश भारत के कुछ राजनीतिज्ञ वा कथित बुद्धिजीवी पाकिस्तान के इस ऐजेंडे को जाने-अंजाने लागू करने मे सहायक सिद्ध हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें - अयोध्या के मिल्कीपुर में गोवंशों के प्रति एक अधिकारी के इस अनुराग को लेकर लोग कर रहे तारीफ जमकर वीडियो हो रहा वायरल


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग