अयोध्या में पुलिस की बड़ी लापरवाही में अवैध रूप से चलाए जा रहे हैं दर्जनों अमानती लॉकर
अयोध्या. अगर आप अयोध्या आ रहे हैं तो हो जाइए सावधान दरअसल राम नगरी अयोध्या में इन दिनों अवैध लाकर की भरमार है जहां श्रद्धालुओं से सामान जमा करने के नाम पर अवैध वसूली की जाती है हालांकि पुलिस के नाक के नीचे इस तरह का कृत्य केवल राम नगरी में आपको देखने को मिलेगा ऐसा यह पहला मौका नहीं है जब रामलला के दर्शन मार्ग पर स्थित अवैध संचालित लॉकरों में समान गायब होने की सूचना मिली हो लेकिन इस मामले में विदेशी नागरिक का था लिहाजा पुलिस हरकत में आई और आरोपी लाकर संचालक पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी है।
रामलला के दर्शन करने वाले विदेशी पर्यटक का सामान गायब
आपको बताते चलें 24 अक्टूबर यानी दीपावली के दूसरे दिन अयोध्या में अमेरिकी मूल की एक विदेशी नागरिक अपने लखनऊ के मित्रों के साथ रामलला का दर्शन करने पहुंची थी जहां पर अवैध लाकर संचालकों के द्वारा सामान लाकर में जमा कराया गया विदेशी नागरिक का आरोप है जब वह वापस लौटी तो बंद लाकर से विदेशी नागरिक का पासपोर्ट वीजा वापसी का टिकट स्वास्थ्य कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस $600 कीमती चश्मा गायब था इस दरमियान जब वह शिकायत दर्ज कराने गई तो लाकर संचालकों ने धमकाया भी थाना राम जन्मभूमि में शिकायत दर्ज कराने के बाद स्थानीय पुलिस सीसीटीवी की जांच कर आगे की कार्रवाई करने की बात कर रही हैं।
राम जन्मभूमि दर्शन मार्ग पर चलाया जा रहा दर्जनों अवैध लॉकर
बड़ा सवाल उठता है कि धर्म नगरी अयोध्या में आने वाले श्रद्धालुओं के साथ इस तरीके की व्यवहार कहां तक जायज है राम भक्तों की जेबों पर जहां यह अमानती घर डाका डाल रहे हैं तो लाकरो से उनके बेशकीमती सामान भी गायब हो रहे हैं कई बार ऐसा होता है कि लोग शिकायत भी नहीं दर्ज करा पाते हैं मामला पुलिस के पास पहुंचता है तो लाकर संचालक सांठगांठ कर कर बच निकलते हैं पुलिस के नाक के नीचे दो दर्जन से ज्यादा अवैध लाकर संचालित है जिसको अयोध्या पुलिस की मौन स्वीकृति है।
पर्यटक के द्वारा दी गई जानकारी पर दर्ज हुआ मामला
अयोध्या पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन सिंह ने बताया कि थाना राम जन्मभूमि में यह प्रकरण सामने आया है लखनऊ निवासी श्रद्धालु रुपेश घड़ियाल द्वारा सूचना दी गई कि वह अपने परिवार तथा एक अमेरिकी नागरिक के साथ रामलला का दर्शन करने आए थे उन्होंने अपना सारा सामान हरिदर्शन निजी लाकर में जमा किया था दर्शन के बाद इन लोगों ने अपना सारा सामान निकाला और थोड़ी देर बाद जब से किया तो उसमें से विदेशी यात्री तारा गोसाई का सामान गायब था जिसमें पासपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस क्रेडिट कार्ड हेल्थ कार्ड समेत लगभग 600 डॉलर गायब है इस पर थाना राम जन्मभूमि में मुकदमा पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना की जा रही है विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।