
अयोध्या स्थित सरयू तट पर तैनात जल पुलिस।
Ayodhya News: तीर्थ क्षेत्र धर्म की नगरी अयोध्या धाम में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा स्थापित जल पुलिस सरयू नदी में डूबते लोगों के लिए फरिश्ता साबित हो रही है। स्नान के दौरान सरयू नदी में डूबने वाले श्रद्धालुओं को बचाने के साथ-साथ पशु पक्षियों को भी सुरक्षित निकालने का काम जल पुलिस के जवानों के द्वारा किया जा रहा है । जल पुलिस के सराहनीय कार्यों के आंकड़ों को देखा जाए तो दो वर्ष में लगभग 350 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला है। बीते तीन महीने के बीच जल पुलिस की ओर से किए गए रेस्क्यू का आंकड़ा अगर देखा जाए सरयू नदी में स्नान करते समय गहरे पानी में चले जाने से व पैर फिसलने की वजह से डूब रहे लगभग 32 लोगों का व 12 से अधिक लोगों को, पुराने सरयू पुल से कूदने पर सकुशल सुरक्षित रेस्क्यू कर बचाया है। यही नहीं लगभग तीन दर्जन दुधारू पशुओं को नदी के बीच धारा में बहते हुए रेस्क्यू कर बचाया है। जल पुलिस अयोध्या ने दूर से बहते हुए राष्ट्रीय पक्षी मोर का रेस्क्यू कर वन विभाग को बुलाकर सौंपा है।
तीर्थ यात्रियों की मुसीबत में सहारा भी बन रही
जल पुलिस अयोध्या ने दूर दराज से आए हुए तीर्थ यात्रियों का खोया हुआ सामान भी बरामद करवा कर तीर्थ यात्री को वापस दिलाने में की बार सहयोग किया है। जल पुलिस प्रभारी नित्यानंद यादव बताते हैं उनके साथ जल पुलिस की टीम ने तीन मोबाइल,2.25 लाख का एक चेक,आधार कार्ड, पैन कार्ड, ट्रेन टिकट व 1000 रुपये नगद जो श्रद्धालुओ का को गया था उसे भी बरामद कर पीड़ितों तक पहुंचाया है। दूरदराज से अयोध्या आने वाले अपनों से बिछड़े तीर्थ यात्रियों को उनके घर सुरक्षित रूप से पहुंचने का काम भी जल पुलिस ने कर रही है।सरयू स्नान घाट पर असहाय व बीमार लोगों को अस्पताल पहुंचा कर उनका समुचित इलाज में सहयोग भी जल पुलिस ने अपने सेवा कार्य में शामिल कर लिया है। इन सब कार्यों को करने में जल पुलिस प्रभारी रूबे प्रताप मौर्य, कांस्टेबल नित्यानंद यादव,कांस्टेबल सुरेंद्र यादव व एसडीआरएफ के कांस्टेबल सोनू सिंह पुलिस मित्र के विजय कुमार,विश्वनाथ शुक्ला का विशेष योगदान कर रहे हैं।
Published on:
12 Oct 2023 03:17 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
