Ram Mandir: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर के उद्घाटन में शामिल होने के लिए जनता को न्योता दिया है। अगले साल 2024 में राममंदिर का किया जायेगा भव्य उद्घाटन। सरकारी बयान के अनुसार, योगी आदित्यनाथ मंदिर कार्य के सभी परियोजनाओं पर निगरानी रख रहे हैं।
Ram Mandir: रामलला के दर्शन का इंतजार पुरे देश को बेसब्री से है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अगले साल होने वाले राम मंदिर के उद्घाटन में शामिल होने के लिए जनता को न्योता दिया है। राम मंदिर का भव्य उद्घाटन जनवरी 2024 में किया जाएगा। राम मंदिर के कार्य को लेकर योगी आदित्यनाथ इतने एक्टिव है की राम मंदिर के विभिन्न कार्यों की निगरानी खुद कर रहे हैं।
अयोध्या में तेजी से चल रही है सड़क निर्माण कार्य
प्रवक्ता के अनुसार भव्य राममंदिर में तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं। राज्य सरकार अयोध्या में शहर के हवाई अड्डे और रेलवे स्टेशन के विस्तार सहित बुनियादी ढांचा परियोजनाओं पर तेजी से काम कर रही है। शहादतगंज से नया घाट तक 13 किलोमीटर लंबे रामपथ के निर्माण की दिशा में भी काम चल रहा है। राम जानकी पथ और भक्ति पथ के विकास के लिए योजनाएं चल रही हैं। बता दें, राम जानकी पथ की चौड़ाई 30 मीटर, जबकि भक्ति पथ 14 मीटर चौड़ा होगा। इन विकासों का उद्देश्य श्री राम जन्मभूमि और हनुमान गढ़ी मंदिर में भक्तों की आवागमन को आसान बनाना है।
मंदिर के आस-पास लगा सकते हैं अपनी दुकानें
अयोध्या मंदिर के आसपास के इलाकों के विकास के लिए सरकार ने दुकानदारों को मुआवजा देने की बात की है। योजना से प्रभावित लोगों को नए बन रहे मंदिर परिसर में दुकानें आवंटित की गई हैं। प्रवक्ता ने बताया, कई दुकानदारों को मालिकों के सहयोग से उनके पहले वाले जगह पर दोबारा बसाने की कोशिश की जा रही है।
जनवरी 2024 में हो सकता मंदिर का उद्घाटन
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चंपत राय ने बताया था की अयोध्या में बन रहे रामजन्म भूमि मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की अभी कोई तारीख तय नहीं हुई है। उम्मीद की जा रही है की इस साल 31 दिसंबर से लेकर अगले साल के शुरूआत यानि 15 जनवरी तक उद्घाटन किया जा सकता है।