25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अयोध्या की राम पैड़ी बनी शूटिंग का अड्डा, सरयू नदी की जलधारा में रील बनाने का सामने आया वीडियो

Ayodhya News: राम नगरी अयोध्या में सरयू नदी के तट पर रील बनाने का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद लोग लगातार इस पर कमेंट कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification
young woman making a reel Video at entertainment song in Saryu river

राम की पैड़ी में रील बनाती हुई युवती

Ayodhya News: राम नगरी अयोध्या एक धार्मिक शहर है। यहां पर देश विदेश के कोने- कोने से पर्यटक भगवान राम के दर्शन करने आते हैं। अयोध्या में सरयू नदी बह रही है, वहां पर लोग स्नान करते हैं और बाबा नागेश्वर नाथ को जल चढ़ाने हैं। वहीं, कुछ पर्यटक हर जगह रील बनाने की कोशिश करते हैं।

ऐसे में अयोध्या में राम की पैड़ी के किनारे बह रही सरयू नदी में रील बनाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो वायरल होने के बाद लोग लगातार इस पर कमेंट कर रहे हैं। वहीं, लोगों ने इस वीडियो पर आक्रोश जताया है। लोगों का कहना है कि ये जगह रील्स प्रेमियों का अड्डा बन चुका है।

यह भी पढ़ें: कोर्ट ने ब्रिटिश- सिख महिला को एनआरआई पति की हत्या के मामले में सुनाई मौत की सजा, बॉयफ्रेंड को उम्रकैद

लोगों ने युवती पर खड़े किए सवाल
सोशल मीडिया पर वायल वीडियो में लड़की राम की पैड़ी में मौजूद पानी एक अंदर है। उसके कपड़े गीले हैं और वह फिल्मी गाने पर डांस करते हुए रील बना रही है। यह पहली बार नहीं हुआ है जब सोशल मीडिया पर अयोध्या में स्थित राम की पैड़ी में रील बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसके पहले भी कई लोगों द्वारा रील बनाई गई और उसे पर भी सवाल उठाए गए। दरअसल, अयोध्या के सरयू नदी में स्थित राम की पैड़ी में पिछले दिनों एक युवती ने साल 2000 में आई बिच्छू फिल्म के गाने 'जीवन में जाने जाना एक बार है होता प्यार' पर रील बनाई।

पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग की
अयोध्या एक आध्यात्मिक नगरी है। सरयू नदी का जिक्र पौराणिक कथाओं में भी मिलता है। ऐसे में रील बनाने वाली युवती लोगों के निशाने पर है। कुछ लोगों द्वारा कहा गया कि सरयू की पवित्र जलधारा में रील बनाना बहुत ही शर्मनाक है। ऐसे लोगों पर पुलिस और प्रशासन को कार्रवाई करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: 'द वैक्सीन वॉर' फिल्म पर सीएम योगी की आई प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?