
राम की पैड़ी में रील बनाती हुई युवती
Ayodhya News: राम नगरी अयोध्या एक धार्मिक शहर है। यहां पर देश विदेश के कोने- कोने से पर्यटक भगवान राम के दर्शन करने आते हैं। अयोध्या में सरयू नदी बह रही है, वहां पर लोग स्नान करते हैं और बाबा नागेश्वर नाथ को जल चढ़ाने हैं। वहीं, कुछ पर्यटक हर जगह रील बनाने की कोशिश करते हैं।
ऐसे में अयोध्या में राम की पैड़ी के किनारे बह रही सरयू नदी में रील बनाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो वायरल होने के बाद लोग लगातार इस पर कमेंट कर रहे हैं। वहीं, लोगों ने इस वीडियो पर आक्रोश जताया है। लोगों का कहना है कि ये जगह रील्स प्रेमियों का अड्डा बन चुका है।
लोगों ने युवती पर खड़े किए सवाल
सोशल मीडिया पर वायल वीडियो में लड़की राम की पैड़ी में मौजूद पानी एक अंदर है। उसके कपड़े गीले हैं और वह फिल्मी गाने पर डांस करते हुए रील बना रही है। यह पहली बार नहीं हुआ है जब सोशल मीडिया पर अयोध्या में स्थित राम की पैड़ी में रील बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसके पहले भी कई लोगों द्वारा रील बनाई गई और उसे पर भी सवाल उठाए गए। दरअसल, अयोध्या के सरयू नदी में स्थित राम की पैड़ी में पिछले दिनों एक युवती ने साल 2000 में आई बिच्छू फिल्म के गाने 'जीवन में जाने जाना एक बार है होता प्यार' पर रील बनाई।
पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग की
अयोध्या एक आध्यात्मिक नगरी है। सरयू नदी का जिक्र पौराणिक कथाओं में भी मिलता है। ऐसे में रील बनाने वाली युवती लोगों के निशाने पर है। कुछ लोगों द्वारा कहा गया कि सरयू की पवित्र जलधारा में रील बनाना बहुत ही शर्मनाक है। ऐसे लोगों पर पुलिस और प्रशासन को कार्रवाई करनी चाहिए।
Updated on:
10 Oct 2023 05:01 pm
Published on:
10 Oct 2023 04:59 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
