
पुलिस ने मुठभेड़ में आरोपी युवक को किया गिरफ्तार।
Ayodhya News: सुबह स्कूल जा रही कक्षा 11 की एक नाबालिग छात्रा को रास्ते में एक सिरफिरे युवक ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर जान से मारने करने का प्रयास किया। जिसमें वह गंभीर रूप झुलस गई। छात्रा की चीख पुकार सुनकर दौड़े आसपास के ग्रामीणों ने उसे सीएचसी तारुन पहुंचाया जंहा चिकित्सको ने उसकी गंभीर हालत देख मंडलीय चिकित्सालय दर्शननगर रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची कई थानों की पुलिस फोर्स ने आरोपी युवक को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। घटना तारुन थाना अंतर्गत लालगंज जयसिंहमऊ रोड पर स्थित एक पुलिया के पास की है।परिजनों के मुताबिक सुबह दस बजे छात्रा घर से परशुराम डिग्री कॉलेज में पढ़ने के लिए निकली थी।
महाविद्यालय के मोड़ के पास रास्ते पर पहुंचते ही तारुन थाना क्षेत्र का ही गोदवा नारायनपुर गांव निवासी 19 वर्षीय आंसू पुत्र राधेश्याम कोरी पीपिया में लिए पेट्रोल को छात्रा पर डाल कर लाइटर से आग लगा दिया। जिससे छात्र बुरी तरह से झुलस गई।ग्रामीणों ने आनन फानन में छात्रा को सीएचसी तारुन ले गए,जंहा से उसे रेफर कर दिया।
मंडलीय चिकित्सालय में छात्रा का इलाज चल रहा है।छात्रा की हालत खतरे से बाहर बताई गई।दूसरी ओर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। आरोपी को पकड़ने के लिए एसओजी टीम सहित कई थानों तारुन, महाराजगंज, हैदरगंज, कोतवाली बीकापुर पुलिस फोर्स घेराबंदी करना शुरू कर दी। अंततः जयसिंहमऊ के जंगल में आरोपी से हुई मुठभेड़ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। घटनास्थल पर पहुंचे एसपी ग्रामीण अतुल सोनकर ने बताया कि पुलिस से हुई मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी है। उसे गिरफ्तार कर अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Updated on:
27 Dec 2023 06:05 pm
Published on:
27 Dec 2023 05:55 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
