अयोध्या

सोशल डिस्टेंस के साथ मस्जिदों में अदा की गई जुमा की नमाज

अयोध्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जुमे की नमाज अदा कर कोरोना की मांगी दुआ

less than 1 minute read
Jun 12, 2020
सोशल डिस्टेंस के साथ मस्जिदों में अदा की गई जुमा की नमाज

अयोध्या : राम नगरी अयोध्या में सोशल डिस्टेंस के साथ जुमा की पहली नमाज़ अदा की और देश मे लोग सुरक्षित रहने के साथ कोरोना से बचाव की दुआ मांगी इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे।

वैश्विक महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस कोविड 19 से बचाव के लिए केंद्र सरकार द्वारा कई चरणों में लॉक डाउन किया गया था। इस लाक डाऊन में सभी धर्मों की इबादतगाहो, मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा व गिरजा घरों में सामूहिक रूप से पूजा पाठ, नमाज़, अरदास व प्रेयर पर पाबंदी लगाई गई थी। लाक डाऊन 4 की समाप्ति व अनलाक 1 में सरकार ने सामूहिक रूप से सभी धर्मस्थल को खोलने का निर्देश जारी किया है और 5 व्यक्ति ही एक बार में इबादत या पूजा पाठ कर सकता है जिसके लिए सोशल डिस्टेंस व मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है। इसी क्रम में अनलॉक 1 में पड़े पहले जुमे को सार्वजनिक रूप से मुस्लिम समाज ने मस्जिदों में जाकर सोशल डिस्टेंस के साथ मास्क लगा कर नमाज़ अदा की। और मुल्क व देश से कोरोना जेसी महामारी से सभी को निजात मिले इसके लिए दुआ की गई। इस दौरान ज़िलाधिकारी अनुज झा एसएसपी आशीष तिवारी ने शहर की कई प्रमुख मस्जिदों का जायज़ा लिया तथा मस्जिदों के पेश इमाम से सोशल डिस्टेंस के साथ व फेस मास्क लगाकर नमाज़ अदा करने के लिए लोगों को जागरूक करते रहने की अपील करने की बात कही। नमाज अदा करने की पूर्व लोगों को तभी मस्जिदों में प्रवेश मिला जब उनकी थर्मल स्कैनिंग के साथ-साथ उन लोगों ने अपने हाथों को सेटेनॉइज किया।

Published on:
12 Jun 2020 11:45 pm
Also Read
View All

अगली खबर