1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

236 ईट भट्ठा संचालकों पर 3.19 करोड़ रॉयल्टी बकाया, जारी होगी आरसी

राजस्व वसूली के लिए आरसी जारी की जाएगी

less than 1 minute read
Google source verification
up news

236 ईट भट्ठा संचालकों पर 3.19 करोड़ रॉयल्टी बकाया, जारी होगी आरसी

आजमगढ़. मार्च आते ही खनन विभाग ने बकाया राजस्व वसूली के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। जिले की सभी आठ तहसीलों के 236 ईट भट्ठा संचालकों पर सत्र 2018-19 का कुल तीन करोड़, 19 लाख, 19 हजार रुपये रॉयल्टी बकाया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर बकाएदारों के खिलाफ नोटिस जारी करने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। 15 दिन के अंदर बकाया धनराशि जमा नहीं की गई तो राजस्व वसूली के लिए आरसी जारी की जाएगी।

सितंबर से अक्टूबर तक चलने वाले ईट भट्ठा सत्र में 446 संचालकों पर कुल चार करोड़, 30 लाख, 50 हजार रुपये बकाया था। इसमें अब तक एक करोड़ 10 लाख, 52 हजार रुपये बकाया रॉयल्टी संचालकों ने जमा कर दी। जब कि शेष धनराशि अभी भी बकाया है। कई बार दी गई चेतावनी के बाद भी बकायेदारों द्वारा गंभीरता से नहीं लिया गया। इसके बाद जिलाधिकारी बकाया राशि जमा कराने के निर्देश दिए। तहसीलवार बकाएदारों की संख्या पर गौर करें तो सगड़ी 48, मेंहनगर 19, बूढ़नपुर 28, निजामाबाद 48, सदर 19, फूलपुर 39, लालगंज 23, मार्टीनगंज के 12 शामिल है।

खान अधिकारी विनीत सिंह का कहना है कि ईट भट्ठा संचालकों पर बकाया रॉयल्टी जमा करने के संबंध में कई बार कहा गया, लेकिन संचालकों ने गंभीरता से नहीं लिया। जिलाधिकारी के निर्देश पर बकाएदारों के खिलाफ नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। नोटिस प्राप्त होने के 15 दिन के अंदर बकाया धनराशि जमा करनी होगी। निर्धारित समय बीत जमा करने के बाद बकाया वसूली के लिए आरसी जारी की जाएगी।