रतनगढ़ आएगी जैव विविधता टे्रन
खान राज्य मंत्री राजकुमार रिणवा ने बताया कि 29 दिसम्बर से 22 जनवरी 2015 तक सा...
सीकर
Updated: January 16, 2015 12:09:38 pm
चूरू/रतनगढ़। खान राज्य मंत्री राजकुमार रिणवा ने बताया कि 29 दिसम्बर से 22 जनवरी 2015 तक साइन्स एक्सप्रेस जैव विविधता विशेष प्रदर्शनी ट्रेन चलाई जाएगी।
29 दिसम्बर 2014 से 1 जनवरी 2015 जक चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन, 2 से 5 जनवरी 2015 सवाईमाधोपुर रेलवे स्टेशन, 10 से 12 जनवरी तक चूरू के रतनगढ़ रेलवे स्टेशन, 13 से 15 जनवरी तक बीकानेर के लालगढ़ रेलवे स्टेशन, 16 से 19 जनवरी तक नागौर जिले के डेगाना रेलवे स्टेशन, 20 से 22 जनवरी तक बाड़मेर के समदड़ी रेलवे स्टेशन पर यह ट्रेन खड़ी रहेगी।
साइन्स एक्सप्रेस के 16 में से 8 कोच में भारत सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की ओर से भारत के जैव भौगोलिक क्षेत्रों में फैले असंख्य जैव-विविधता को दिखाया गया है। इसके अलावा जलवायु परिवर्तन, जैव-विविधता एवं जल, संवाहनीय पर्यावरण आदि की भी प्रदर्शनी रहेगी।
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
