एयरपोर्ट योजना इसलिए नहीं हुई शुरू अखिलेश यादव से जब पत्रकारों ने उनके कार्यकाल में शुरू किए गए एयरपोर्ट के बारे में जब पूछा तो उन्होंने हंसते हुए कहा कि हवाई अड्डा तो पिछली सरकार में हमने बना दिया था पर छह साल से इसका कोई विकास बीजेपी की सरकार नहीं कर पाई। यह इसलिए नहीं किया जा रहा क्योंकि यहां पर अखिलेश यादव का हवाई जहाज न उतर पाए इसके लिए हवाई अड्डे का विकास रोका जा रहा है।
32 सीटर जहाज से इंटरनेशनल एयपोर्ट आजमगढ़ के 12 किलोमीटर पश्चिम तरफ नया बना मंदुरी हवाई अड्डा स्थित है। पहले यहां से 32 सीटर प्लेन उड़ाने की तैयारी थी। यहां 2005 से ही हवाई पट्टी है जिसपर कई बार नेताओं के विमान उतर चुके हैं। सपा सरकार में विस्तार हुआ और 32 सीटर प्लेन उड़ाने की कवायद शुरू हुई पर साल 2018 में आजमगढ़-अयोध्या मार्ग पर स्थित इस हवाई पट्टी का विस्तार कर इंटरनेशनल करने की योजना योगी सरकार लेकर आई।
2019 में जारी हुआ था बजट इस कार्य के लिए 2019 में योगी सरकार ने अपने बजट में 18.21 करोड़ रुपए जारी किए थे पर किसानों से भूमि अधिग्रहण और अन्य मामलों पर इसका कार्य खटाई में पड़ा हुआ है। ऐसे में अखिलेश यादव ने आजमगढ़ पहुंचने पर इसपर तंज कसा।