Azamgarh Shreya Tiwari Case: छात्रा श्रेया तिवारी मौत मामले में प्रिंसिपल और टीचर की गिरफ्तारी के विरोध में सभी निजी स्कूल बंद रहे। चिल्ड्रन स्कूल सहित सभी स्कूलों में काली पट्टी बांधकर शिक्षकों ने जताया विरोध।
Azangarh News: आजमगढ़ के हरबंशपुर में चिल्ड्रन गर्ल्स कॉलेज में 31 जुलाई को संदिग्ध हालत में छात्रा की मौत के मामले में पुलिस के द्वारा की गई प्रिंसिपल और टीचर की गिरफ्तारी को लेकर प्राइवेट स्कूलों में मंगलवार को बंद रखा । वहीं छात्रा की आत्मा की शांति को प्रार्थना की गई है। एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट स्कूल यूपी के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 8 अगस्त को स्कूलों में बच्चों को नहीं आना था। जबकि प्रिंसिपल टीचर और स्टाफ को काली पट्टी बांधकर शोक व्यक्त करने और आपस में विचार विमर्श करने का आवाहन किया गया था।
गिरफ्तारी का विरोध कर रहे शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर कार्य किया और छात्र की मौत पर शोक जताया गया। चिल्ड्रेन स्कूल की टीचर ने बताया कि छात्रा के साथ जिस तरीके से घटना हुई उसको लेकर सभी दुखी है और उसके आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई है। साथ ही यह विचार विमर्श किया गया है कि आगे ऐसी घटना न हो, छात्र-छात्राओं और टीचर प्रिंसिपल में आपस में समन्वय स्थापित रहे।
छात्रा श्रेया तिवारी मौत मामला
स्कूल मैनेजमेंट के अनुसार आजमगढ़ के स्कूल में छात्रा के फोन लाने पर प्रधानाचार्य ने टोका तो उसने विद्यालय की बिल्डिंग से कूदकर अपनी जान दे दी। छात्रा के अभिभावकों की शिकायत पर पुलिस ने बिना जांच के ही स्कूल की प्रधानाचार्य और शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया। उधर अभिभावकों का कहना है कि स्कूल में कोई और घटना हुई है। उनकी बेटी कभी स्कूल मोबाइल लेकर आती ही नहीं थी। स्कूल प्रशासन घटना को छिपाने के लिए ये बहाना बना रहा है। छात्रा टीचर और प्रिंसिपल के टार्चर से परेशान होकर आत्महत्या को विवश हुई।