
अकीदत के साथ अदा की गई अलविदा जुमे की नमाज
आजमगढ़. माह-ए-रमजान के अंतिम जुमे की नमाज परम्परागत व अकीदत के साथ जिले में सभी मस्जिदों में शुक्रवार को पढ़ी गयी। इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा भारी संख्या में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध किये गये। नगर पालिका आजमगढ़ द्वारा मस्जिदों के बाहर चूना आदि का छिड़काव कर मुकम्मल व्यवस्था की गयी। जुमे की नमाज के दौरान शनिवार को पड़ रही ईद की लोगों ने एक दुसरे को बधाई दिया।
नगर के जामा मस्जिद, तकिया, टेड़िया मस्जिद, बदरका, पहाड़पुर, सिधारी, कुर्मी टोला, सब्जी मंडी, आदि मस्जिदों में मुस्लिम बंधुओं ने भारी संख्या में जुमा की नमाज अदा की। उधर, पालिकाध्यक्ष श्रीमती शीला श्रीवास्तव ने ईद के मद््देनजर नगर क्षेत्र को साफ-सुथरा रखने का निर्देश दिया है। साथ ही ***** पालकों को ईद पर ***** पालकों को चेताया कि यदि खुले में ***** घुमते हुए मिले तो संबंधित के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।
ईद को यादगार बनाने के लिए उन्होंने पालिका कर्मियों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी। नगर पालिकाध्यक्षा श्रीमती शीला श्रीवास्तव ने बताया कि नगर के सभी ईदगाहों पर सहित नगर में विशेष सफाई व्यवस्था रहेगी।
इसके अलावा मुबारकपुर, सरायमीर, बिलरियागंज, जीयनपुर, सगडी, लालगंज, बिन्द्रा बाजार सहित आदि ग्रामीणांचलों में जुमे की नमाज अकीदत के साथ अदा की गयी। इसी क्रम में निज़ामाबाद नगर व आस-पास के इलाकों में रमजान के आखिरी जुमे को इस्लाम धर्मावलम्बी जुमे की नमाज़ भारी संख्या में मस्जिदों में जाकर अदा किये। नगर में लोगो को अलविदा की नमाज़ में परेशानी न हो इसलिये जगह जगह पुलिस की गश्ते लगी रही। क्षेत्र में लोगो ने परम्परागत ढंग से अलविदा की नमाज अदा कर एक दूसरे को ईद की बधाई दिया।
यह भी पढ़ें-
ईद की पूर्व संध्या पर बाजार रहे गुलजार
शुक्रवार को अलविदा जुमा की नमाज के बाद ईद की तैयारियों को लेकर बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई। औरते, बच्चे, नौजवान और पुरुष बाजारों में पहुंच ईद की तैयारी के मद्देनजर सेवई, जूता, चप्पल, इत्र और रेडिमेड कपड़ों जमकर खरीदारी की। ईद को लेकर मुसलिम समुदाय में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को अलविदा जुमा नमाज के बाद शाम को बाजारों में रौनक बढ़ गई। भीड़ का आलम यह था कि नगर के पुरानी कोतवाली से तकिया पार करने में दस से बीस मिनट का समय लग जा रहा था। मुसलिम बाहुल्य क्षेत्र तकिया में सेवई, कपड़ा, जूता, चप्पल, टोपी, इत्र आदि की दुकानों पर लोगों की भीड़ रही। सेवई जहां 45 रुपये से 60 रुपये तक बिक रही है। वहीं रेडिमेड कुर्ता-पाजामा 600 से 800 रुपये तक, टोपी 20 रुपये से लेकर सौ रुपये तक बिकी। उधर इत्र के शौकीनों की भीड़ इत्र की दुकानों पर देखने को मिली।
इसी प्रकार ग्रामीण इलाकों में मुबारकपुर में ईद को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिला। महंगाई के बावजूद बाजारों में खरीददारों की कमी नहीं दिखाई पड़ रही है। उधर ईद पर्व की तैयारियां फुलपुर कसबे में पूरे शबाब पर हैं। ईद की पूर्व संध्या पर मुसलिम बाहुल्य इलाकों में सेवईयों की खुश्बू अभी से आना शुरू हो गई हैं। इसी प्रकार अंबारी, सरायमीर, लाहीडीह, पवई, मुबारकपुर, बिलरियागंज, निजामाबाद, मित्तूपुर, शिवली आदि स्थानों पर देखने को मिल रहा है।प्रशासन भी ईद-उल-फितर को सकुशल उत्साह पूर्वक संपन्न कराने के लिए ईदगाह आदि स्थानों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए हैं।
Published on:
15 Jun 2018 06:20 pm
बड़ी खबरें
View Allआजमगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
