
Crime news: आजमगढ़ जिले में कारोबारी से लूट की बड़ी खबर सामने आ रही है। बदमाशों ने कारोबारी को तमंचा मार कर 70 लाख रुपए की लूट की है। जानकारी पर भारी फोर्स के साथ पहुंचे एसएसपी ने जांच शुरू कर दी है। आस पास के सभी सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है।
मिली जानकारी के अनुसार देवगांव के लालगंज निवासी व्यापारी शिव कुमार पुत्र कन्हैयालाल की पेप्सी की एजेंसी है। पुलिस के मुताबिक, तीन दिन अवकाश होने की वजह से उनके पास काफी कैश जमा हो गया था। इसको लेकर बाइक से बैंक जमा करने जा रहे थे।
तभी कोटा के साइट गेट पर उनके सामने दो लोग आए। उनको रोकने का प्रयास किया और बोले बाइक रोको तो वो बाइक घुमाकर दूसरी दिशा से जाने लगे। इस पर दोनों दौड़कर सामने आ गए। कहा-'बाइक चुपचाप रोक दो, मुझे पता है कि तुम्हारे बैग में बहुत सारे रुपए है।'
उनकी कारोबारी से करीब 15-20 मिनट तक बातचीत हुई। लूटेरों ने कहा-'मुझे तुमको मारना नहीं है। सब रुपए चाहिए, वो दे दो, अगर नहीं दिया, तो मेरे पास दूसरा तरीका भी है।' कारोबारी ने बताया- 'उन्हें डर लगने लगा। लेकिन, उन्होंने साफ मना दिया कि ये कलेक्शन के रुपए है। मैं किसी कीमत पर तुमको नहीं दे सकता।'
उसी वक्त एक साथी ने उनकी गर्दन पकड़ी, तमंचे की बट से मारा। इससे कारोबारी चोटिल हो गए। दूसरा साथी बैग ले कर भाग गया।
वहीं डीआईजी ने कहा है कि घटना में किसी करीबी का हाथ हो सकता है,पूछताछ की जा रही,जल्दी ही खुलासा हो जायेगा।
Updated on:
27 Jan 2025 02:19 pm
Published on:
27 Jan 2025 01:54 pm

बड़ी खबरें
View Allआजमगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
