
प्रतीकात्मक फोटो
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आजमगढ़. तहबरपुर थाना क्षेत्र के टीकापुर मोड़ के पास दबंगों ने दो लोगों को पहले लाठी, डंडे और रॉड से मार पीटकर घायल कर दिया। देर रात जब वे बाजार से घर लौटने लगे तो पिकअप चढ़ाकर उनकी हत्या की कोशिश की। जिसमें एक की मौत हो गयी जबकि दूसरा गंभीररूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। घटना से आक्रोशित लोगों ने टीकापुर मोड़ पर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई है और लोगों को समझा बुझाकर जाम समाप्त कराया।
तहबरपुर थाना क्षेत्र के टीकापुर गांव निवासी दीपक उर्फ डब्लू निषाद 30 पुत्र गुलाब निषाद व अर्जुन उर्फ दरोगा 24 पुत्र हरि निषाद बाजार सब्जी खरीदने आये थे। सब्जी लेकर लौटते समय टीकापुर मोड़ पर मुनीर यादव पुत्र राजेंद्र यादव व आकाश यादव जो अपने ननिहाल में रहता है, अपने पांच छह साथियों के साथ उन्हें लाठी, डंडे व राड से पीटकर घायल कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह बीच बचाव किया तो मामला शांत हुआ। इसके बाद उक्त लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर मरहम पट्टी कराई।
उपचार के बाद रात करीब 9 बजे दोनों घर जा रहे थे कि दबंगों ने उनके उपर पिकअप चढ़ाकर हत्या का प्रयास किया। तेजी से आती पिकअप को देख दीपक उर्फ डब्बू निषाद शोर मचाते हुए भाग गया लेकिन अर्जुन पिकअप की चपेट में आकर बुरी तरह से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। भागते समय गिरने से दीपक को भी गंभीर चोटें आयी। घटना की जानकारी होने पर सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और सड़क जामकर प्रदर्शन शुरू कर दिये। पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर किसी तरह मामला शांत किया। थानाध्यक्ष तहबरपुर का कहना है कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
BY Ran vijay singh
Published on:
31 May 2021 08:40 am

बड़ी खबरें
View Allआजमगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
