
Azamgarh News
Azamgarh News : उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से बड़ी घटना सामने आई है, जहां बलरामपुर जिला चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर में अपनी मां की तीमारदारी में रुकी किशोरी से एक अन्य मरीज के भाई ने दुष्कर्म का प्रयास किया। आरोप है कि शुक्रवार की रात हुई इस घटना में पहले उक्त युवक ने पैसे देकर मामला दबाने की कोशिश की पर जब मामला शांत नहीं हुआ तो वह फरार हो गया। फिलहाल शनिवार को पीड़िता की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर युवक की तलाश कर रही है।
झारखण्ड की महिला चोट लगने के बाद ट्रामा सेंटर में है एडमिट
पुलिस के अनुसार झारखंड की एक महिला रानी की सराय थानाक्षेत्र के एक ईंट भट्टे पर काम करती है। कुछ दिन पहले उसे भट्टे पर काम करते समय चोट लग गई थी। ईंट भट्टा मालिक ने बेहतर इलाज के लिए उसे जिला चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है, जहां उसकी नाबालिग बेटी उसकी तीमारदारी कर रही है।
शुक्रवार की रात दुष्कर्म का हुआ प्रयास
आरोप है कि शुक्रवार की रात महिला के बगल में एडमिट जीयनपुर कोतवाली के शाहपुर गांव निवासी ताहिर के भाई जैद ने किशोरी के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। इसी दौरान मां की नींद खुल गई तो उसने शोर मचा दिया। इसपर जैद ने लालच दिया और मामला शांत करने को कहा पर जब मां नहीं मानी तो वह मौके से फरार हो गया।
मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी
इस सम्बन्ध में कोतवाल राजकुमार सिंह ने बताया कि झारखण्ड की एक महिला जो बलरामपुर जिला चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर में एडमिट है ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म के प्रयास की तहरीर दी है। प्रकरण की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Published on:
02 Jul 2023 09:33 am
बड़ी खबरें
View Allआजमगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
