
Azamgarh news, Pic- patrika
Crime news: आजमगढ़ के सिधारी थाना क्षेत्र के हरिबंशपुर गांव में रविवार रात घरेलू विवाद के दौरान एक बेटे ने अपने ही पिता की ईंट से प्रहार कर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, हरिबंशपुर निवासी विजयी राम (62) अपने परिवार के साथ रहते थे। रविवार रात उनका पुत्र सुनील नशे की हालत में घर लौटा और किसी बात को लेकर अपने पिता से विवाद करने लगा। कहासुनी बढ़ने पर सुनील ने आवेश में आकर पिता पर ईंट से हमला कर दिया। सिर में गंभीर चोट लगने से विजयी राम की मौके पर ही मौत हो गई।
परिवार के अन्य सदस्यों ने घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी सुनील के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।
थाना प्रभारी शशि चंद्र चौधरी ने बताया कि मृतक विजयी राम दो पुत्रों और दो पुत्रियों के पिता थे। प्रारंभिक जांच में सिर पर ईंट से प्रहार के कारण मौत की पुष्टि हुई है। आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
Published on:
17 Jun 2025 10:01 pm
बड़ी खबरें
View Allआजमगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
