विद्यालयों के एकीकरण (मर्जर) को लेकर उठे सवालों के बीच सांसद धर्मेंद्र यादव ने शिक्षा विभाग से इस निर्णय से प्रभावित बच्चों, अभिभावकों और कर्मचारियों की विस्तृत जानकारी शीघ्र सार्वजनिक करने की मांग की है।
School news: विद्यालयों के एकीकरण (मर्जर) को लेकर उठे सवालों के बीच सांसद धर्मेंद्र यादव ने शिक्षा विभाग से इस निर्णय से प्रभावित बच्चों, अभिभावकों और कर्मचारियों की विस्तृत जानकारी शीघ्र सार्वजनिक करने की मांग की है। सांसद ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को भेजे पत्र में सात बिंदुओं पर पारदर्शिता सुनिश्चित करने पर जोर दिया है। उनका कहना है कि यह फैसला बच्चों की शिक्षा और सैकड़ों कर्मचारियों के रोजगार पर गंभीर प्रभाव डाल सकता है।
सांसद ने अपने पत्र में स्पष्ट किया है कि यह जानकारी जनहित से जुड़ी है और इससे प्रशासन की पारदर्शिता भी सिद्ध होगी। उन्होंने प्रशासन से अपेक्षा की है कि उक्त सूचनाएं शीघ्र उपलब्ध कराकर भ्रम की स्थिति को दूर किया जाए।