20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उत्कृष्ट संस्थानों में सम्मिलित हुआ फार्मेसी कालेज

संस्था को एआईसीटीई, पीसीआई एवं एकेटीयू द्वारा मान्यता प्राप्त है।

less than 1 minute read
Google source verification
Azamgarh Pharmacy College

आजमगढ़ फार्मेसी कॉलेज

आजमगढ़. इटौरा स्थित फार्मेसी कालेज (संचालित द्वारा ऑल इण्डिया चिल्ड्रेन केयर एण्ड एजूकेशनल डेवलेपमेण्ट सोसाइटी, आजमगढ़) सन् 1999 से संचालित है। इस संस्था को एआईसीटीई, पीसीआई एवं एकेटीयू द्वारा मान्यता प्राप्त है। संस्था को उच्च शैक्षिक गुणवत्ता, पठन-पाठन, उच्च शिक्षा हेतु उपलब्ध सुविधाओं, संस्था द्वारा विगत् वर्षों में फार्मेसी क्षेत्र में दिए गए योगदान को ध्यान में रखते हुए उक्त संस्था को वर्ल्ड एजुकेशन समित 2019 में प्रदेश की उत्कृष्ट संस्थानों में सम्मिलित किया है एवं संस्था को समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है।

इस कार्यक्रम का आयोजन 06 अपै्रल 2019 को नई दिल्ली में वर्ल्ड एजुकेशन समित द्वारा किया जाएगा। जिसमें मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावेडकर सहित प्रदेश के मानव संसाधन विकास मंत्री डा0 सत्यपाल सिंह आदि सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे। इस उपलक्ष्य पर संस्था के प्रबन्धक बजरंग त्रिपाठी एवं उप प्रबन्धक, डा0 कृष्ण मोहन त्रिपाठी ने प्राचार्य समेत समस्त विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं प्रदान की।

विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

आजमगढ़. लालगंज तहसील क्षेत्र के प्राथमिक पाठशाला ग्राम हरईरामपुर में मौसमी मद्धेशिया सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में अनिल कुमार पाठक तहसीलदार लालगंज की अध्यक्षता में सोमवार को निःशुल्क विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में ग्रामीणों को शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों एवं सेवाओं की जानकारी प्रदान की गयी।

शिविर में लेखपाल अशोक यादव, सौरभ उपाध्याय, लालजी, राजस्व निरीक्षक नागेंद्र सिंह एवं ग्राम प्रधान अरविन्द राय आदि के साथ भारी संख्या में लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पेशकार संतोष यादव द्वारा किया गया।

By Ran Vijay Singh