आजमगढ़: वीडियो में यह साफ दिखाई दे रहा है कि कानूनगो स्वदेश सिंह जो ग्रामसभा नरफोरा तहसील बुढ़नपुर में कानूनगो के पद पर कार्यरत है। वीडियो में दो अन्य लोग भी मौजूद हैं जिनका नाम कुलदीप यादव और सरवेश यादव है जो ग्राम नरफोरा आज़मगढ़ के निवासी हैं।
कानूनगों स्वदेश सिंह सर्वेश यादव से पैमाइश के नाम पर पैसा ले रहा है।