5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मशहूर शायर कैफी आजमी पर बनी फिल्म ने दिलाया बाबा आजमी को बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर अवार्ड

कैफी आजमी के पुत्र है बाबा आजमी, मी-रक्सम से निर्देशन की दुनियां में रखा है कदम कैफी आजमी के आवास की देखभाल करने वाले गोपाल शर्मा की बेटी अदिति शर्मा ने फिल्म में निभाई है शबाना आजमी की भूमिका

less than 1 minute read
Google source verification
azamgarh news

मी-रक्सम फिल्म का पोस्टर

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आजमगढ़. मशहूर शायर कैफी आजमी पर बनी फिल्म मी-रक्सम के लिए निर्देशक बाबा आजमगढ़ को बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर का अवार्ड मिला है। बाबा आजमी को यह पुरस्कार इंडियन फिल्म 2020 में आयरलैंड के डबलिन में दिया गया। बाबा आजमी कैफी आजमी के पुत्र है। इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह जैसे बड़े कलाकारों ने काम किया है। वहीं शबाना आजमी की भूमिका कैफी आजमी के आवास की देखभाल करने वाले गोपाल शर्मा की बेटी आदिति शर्मा ने निभाई है।

बात दें कि मी-रक्सम फिल्म कैफी आजमी के जीवन पर आधारित है। यह फिल्म 20 से 23 नवंबर 2020 को ऑनलाइन वर्चुअल फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित की गई थी। कैफी आजमी को समर्पित इस फिल्म को 190 देशों के लोगों ने देखा और सराहा है। फिल्म में मुख्य भूमिका व शबाना आजमी के किरदार को कैफी आजमी के आवास की देखभाल करने वाले गोपाल शर्मा की बेटी अदिति शर्मा ने बखूबी निभाई है।

कैफी आजमी के पुत्र बाबा आजमी के निर्देशन में बनी फिल्म की अधिकतर शूटिंग मेजवां गांव में हुई है। इसका मुहूर्त तत्कालीन डीएम शिवाकांत द्विवेदी और उनकी पत्नी अर्चना ने फतेह मंजिल में स्व. कैफी आजमी के शताब्दी जयंती समारोह में किया था। मी-रक्सम मंें कैफी आजमी का किरदार गाजीपुर निवासी दानिश हुसैन ने निभाया है। फिल्म में पिता और पुत्री की कहानी को रोमांचक ढंग से प्रस्तुत किया गया है। यह बताने का प्रयास किया गया है कि कैसे तमाम तरह के सामाजिक बंधनों के बावजूद एक बेटी समाज को नई दिशा दिखाने का काम करती है।

BY Ran vijay singh