19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आजमगढ़ पुलिस ने बड़कई गैंग को किया किया रजिस्टर्ड, डी-94 के नाम से जानी जाएगी गैंग

अपराधियोें के खिलाफ जिले की पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। पुलिस अधीक्षक ने शातिर अपराधी बड़कई उर्फ अभय की गैर गैंग को पंजीकृत किया है। इस गैंग में छह सदस्य हैं जो लगातार अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे है। अब इस गैंग को डी-94 कोड से जाना जाएगा।

2 min read
Google source verification
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य

पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आजमगढ़. जिले की पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। अभी एक दिन पूर्व जहां पुलिस ने पांच बदमाशों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था वहीं अब शातिर अपराधी बड़कई उर्फ अभय की गैंग को पंजीकृत किया है। इस गैंग को डी-94 के नाम से जाना जाएगा। इस गैंग में छह सक्रिय सदस्य हैं।

पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि बड़कई उर्फ अभय पुत्र दुर्गविजय यादव निवासी सुल्तानपुर कोलौरा थाना मोहम्मदाबाद, जनपद मऊ वर्तमान में आजमगढ़ में एक संगठित गैंग बनाकर व स्वयं गैंग का लीडर बनकर आर्थिक, भौतिक लाभ के लिए लूट, डकैती जैसे अपराध की घटनाओं को अंजाम दे रहा है। इनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए गैंग को जिले स्तर पर रजिस्टर्ड किया गया है। यह गैंग बड़कई गैंग के नाम से जाना जाएगा और इसका कोड नंबर डी-94 होगा। इस गैंग में छह सदस्य हैं।

उन्होंने बताया कि रजिस्टर्ड किए गए गैंग में चंदन यादव पुत्र दुर्गविजय यादव, अवधराज राजभर पुत्र महेश राजभर, अजय यादव पुत्र ओम प्रकाश यादव जनपद मऊ, रोहित यादव उर्फ बीएसएफ भाई पुत्र रामचेत़, मनोज यादव उर्फ मोनू यादव पुत्र अशोक यादव आजमगढ़ तथा हरेन्द्र यादव पुत्र फौजदान मऊ के रहने वाले हैं। इस गिरोह ने 19 जनवरी 2021 को बाइक, एटीएम कार्ड और आधार कार्ड की छिनैती की थी। छह जुलाई 2021 को इसी गैंग ने बाइक और मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया था। 22 जुलाई को पुनरू इस गिरोह ने सोनी चांदी की छिनैती की घटना को अंजाम दिया। 25 नवंबर 2021 को इस गिरोह के सदस्यों ने एक व्यक्ति से सोने की चौन और रूपए लूटे थे। चार दिसंबर और सात दिसंबर 2021 को गिरोह के सदस्यों ने लूट और छिनैती की घटना को अंजाम दिया था। यह सभी छह मुकदमें जहानागंज थाने में दर्ज हैं।