
जहरीली शराब मामले में बाहुबली विधायक रमाकांत की कोर्ट में हुई पेशी
उत्तर प्रदेश के फतेहगढ़ जेल में बंद बाहुबली सपा विधायक रमाकांत यादव की आजमगढ़ MP/MLA कोर्ट में पेशी हुई। जहरीली शराब हत्याकांड सहित दो मामले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट में पेश हुआ रमाकांत यादव। कोर्ट में गवाहों की मौजूदगी नहीं होने के चलते न्यायाधीश ने अगली तारीख 7 नवंबर मुकर्रर की।
आजमगढ़ जिले के फूलपुर-पवई विधान सभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक बाहुबली रमाकांत यादव पर कई मामले दर्ज है। बुधवार को एमपीएमएलए कोर्ट के न्यायाधीश ओम प्रकाश वर्मा की अदालत में बाहुबली की दो मामलों में पेशी थी। इन मामलो में फूलपुर कोतवाली के अंबारी चौक पर पूर्व सांसद अकबर अहमद डंपी व रमाकांत यादव समर्थकों के बीच हवाई फायरिंग के मामले के साथ ही अहरौला में जहरीली शराब बरामदगी का मामला शामिल था। फतेहगढ़ जेल से रमाकांत यादव वीसी के माध्यम से कोर्ट के समक्ष पेश हुए। बुधवार को दोनो ही प्रकरणो में किसी भी गवाह आदि के मौजूद न होने के चलते न्यायाधीश ने सात नवंबर की अगली तारीख लगा दिया।
आजमगढ़ के अहिरौला थाना क्षेत्र के माहुल में 21 फरवरी को जहरीली शराब पीने से 13 से अधिक लोगों की मौत हुई थी। जबकि 60 से अधिक लोग बीमार हो गए थे। जिस ठेके से शराब की बिक्री की गई थी। वह सपा विधायक रमाकांत यादव के भांजे रंगेश यादव का ठेका था। इसी घटना में विधायक रमाकांत यादव पर मुकदमा दर्ज हुआ था।
Updated on:
25 Oct 2023 07:28 pm
Published on:
25 Oct 2023 06:42 pm
बड़ी खबरें
View Allआजमगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
