29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीम आर्मी प्रवक्ता एहसान खान का सरकार पर हमला, बोले दलितों की दुश्मन है बीजेपी

भीम आर्मी के प्रदेश प्रवक्ता एहसान खान ने दलितों के उत्पीड़न को लेकर सरकार पर हमला बोला, बीजेपी सरकार को दलितों का दुश्मन करार दिया। साथ ही उन्होंने दावा किया कि सरकार उनके और पार्टी के लोगों के खिलाफ कितने भी फर्जी मुकदमें दर्ज कराए लेकिन उनका आंदोेलन जारी रहेगा।

less than 1 minute read
Google source verification
भीम आर्मी के प्रदेश प्रवक्ता एहसान खान

भीम आर्मी के प्रदेश प्रवक्ता एहसान खान

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आजमगढ़. यूपी विधानसभा चुनाव करीब आने के साथ ही आरोप प्रत्यारोप बढ़ता जा रहा है। खासतौर पर जिले में दलित उत्पीड़न एक बड़ा मुद्दा बन गया है। भीम आर्मी इसे पूरी तरह भुनाने में जुटी है। पलिया, समेंदा, निजामपुर के बाद अब रानीपुर रजमों में दलित उत्पीड़न के मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। आंदोलन की कमान संभाल रहे हैं भीम आर्मी के प्रदेश प्रवक्ता एहसान खान। उन्होंने बीजेपी सरकार पर न केवल गंभीर आरोप लगाए हैं बल्कि दावा किया है कि सरकार कुछ भी करे लेकिन उनकी लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक न्याय नहीं होता।

एहसान खान ने कहा कि रौनापार थाना क्षेत्र के पलिया में प्रधान पर फर्जीढंग से गैंगेस्टर लगाकर उसका मकान ध्वस्त कर दिया गया। महिलाओं के साथ पुलिस ने अभद्रता की। घर में लूटपाट की गयी लेकिन आज तक जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई। फूूलपुर तहसील क्षेत्र के निजामपुर गांव के प्रधान पति फौजी जो भीम आर्मी के कार्यकर्ता हैं उनके खिलाफ सरिया चोरी का फर्जी मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया। जब लोगों ने इसके खिलाफ आवाज उठाई तो ग्राम प्रधान सहित सैकड़ों लोगों पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया।

रानीपुर रजमों, समेदा आदि जगहों पर खुलेेआम दलितों का उत्पीड़न किया गया। वर्ष 2020 में दलित प्रधान सत्यमेव जयते की हत्या की गयी। उनके परिवार से मिलने के लिए भीम आर्मी चीफ आजमगढ़ आए तो उन्हें अतरौलिया से लौटा दिया गया और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी गयी। पुलिस सीधे तौर पर सत्ता के इशारे पर दलितों का उत्पीड़न कर रही है लेकिन भीम आर्मी इसे बर्दाश्त करने वाली नहीं है। सरकार चाहे जितने मुकदमें लाद दे लेकिन हमारी लड़ाई जारी रहेगी। वर्ष 2022 के चुनाव में इस जन विरोधी सरकार को इसका जवाब देना होगा।

Story Loader