21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुलायम के पुराने साथी का दावा, अखिलेश को हीरो बनाने के लिए रचा गया फैमिली ड्रामा

कहा- पुत्र को सिम्पैथी दिलाने के साथ ही शिवपाल और रामगोपाल को निरीह बना देना चाहते हैं मुलायम

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ahkhilesh Tripathi

Dec 30, 2016

ramakant yadav

ramakant yadav

आजमगढ़. कभी मुलायम के सबसे करीबी रहे भाजपा के पूर्व सांसद रमाकांत यादव ने शुक्रवार को अखिलेश के पार्टी से निष्कासन के बाद सपा मुखिया पर खुलकर हमला बोला। रमाकांत यादव ने कहा कि आम आदमी की नजर अखिलेश यादव को हीरो बनाने के लिए खुद मुलायम यादव ने यह ड्रामा रचा है। चार दिन बाद फिर सभी एक हो जायेगे।



रमाकांत ने मुलायम पर आरोप लगाया कि वे अपने पुत्र को सिम्पैथी दिलाने के साथ ही शिवपाल और रामगोपाल को निरीह बना देना चाहते है ताकि वे चुप रहे और अपनी बात रखने की हिम्मत नहीं जुटा सके।


उन्होंने कहा कि मुलायम को लगता है कि इस ड्रामें से अखिलेश को सिम्पैथी मिलेगी और वे फिर यूपी में सरकार बनाने में सफल होंगे लेकिन उन्हे एहसास नहीं है कि जनता उनके इस ड्रामे को समझ चुकी है।

ये भी पढ़ें

image