आजमगढ़

भोज के जरिये दलितों के दिल में उतरने की कवायद में जुटी बीजेपी

लोहरा गांव में आयोजित भोज में लोगों ने लिया बढ़ चढ़कर हिस्सा

less than 1 minute read
Feb 23, 2019
BJP Dalit bhoj

रिपोर्ट:-रणविजय सिंह
आजमगढ़। समरसता सह भोज के जरिये भाजपाई दलितों के दिल में उतरने की कवायद में जुट गए हैं। भोज में न केवल दलितों के साथ भोजन किया जा रहा है बल्कि सरकारी योजनाओं का हवाला देकर दलितों को पार्टी से जोड़ने का प्रयास भी किया जा रहा है। शनिवार को भी भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा की ओर से जिलाध्यक्ष सुक्खू राम भारती की अगुवाई में विधानसभा अतरौलिया के लोहरा गांव स्थित अम्बेडकर पार्क में भोज का आयोजन हुआ।
जिलाध्यक्ष सुक्खू राम भारती ने कहा कि पार्टी ने समाज के हर तबके को जोड़ने के लिए समरसता सहभोज आयोजित कर रही है, जिसका दूरगामी परिणाम बेहद सकारात्मक है। अभी तक पर्व हमें एक दूसरे को मेल-मिलाप कराते थे लेकिन इस कार्यक्रम के जरिये हम समाज के हर वर्ग के बीच समरसता का आदान-प्रदान कर सबका साथ सबका विकास को मजबूत बना रहे है। उन्होंने कहा कि अब तक की सरकारों ने किसानों के नाम पर राजनीति किया है लेकिन पीएम नरेन्द्र मोदी ने 24 फरवरी को किसानों के लिए ऐसा अनोखा कार्य करेंगे, जिससे किसान मजबूती की तरफ बढ़ चलेगा। इस दौरान उन्होंने सभी से अपील किया कि इस ऐतिहासिक रैली में भारी संख्या में पहुंचकर रैली को सफल बनावें।
प्रभारी अशोक सोनकर ने बताया कि इसके पूर्व सदर, गोपालपुर, फूलपुर व सगड़ी विधानसभा में समरसता कार्यक्रम सभी के सहयोग से सफल रहा। सभी के प्रति मंडल कार्यक्रम प्रभारी दीपक कनौजिया ने आभार प्रकट किया। इस अवसर पर जिला प्रभारी फूलचन्द भारती व सह प्रभारी अशोक, राम नरेश गौतम, सुनील पाण्डेय, चंद्रजीत तिवारी, भानु प्रताप चौहान, सतिराम निशाद, सत्यनारायण, श्यामबहादुर सिंह आदि मौजूद रहे।

Published on:
23 Feb 2019 05:48 pm
Also Read
View All

अगली खबर