सूर्य के सामने काले तिल जैसा दिखेगा बुध 

दुर्लभ खगोलीय घटना के परागमन का साक्षी बनेंगे लोग, स्टेडियम में सुरक्षित सौर दृश्य से देखने की तैयारी

less than 1 minute read
May 08, 2016
sun
आजमगढ़. सोमवार को शाम 4.42 से सूर्यास्त तक बुध परागमन की खगोलीय घटना घटित होने वाली है। यह बुध परागमन इस शताब्दी की दुर्लभ खगोलीय घटना है। जिला विज्ञान क्लब के जिला समन्वयक आमिर जमाल खां ने कहा कि यदि कोई ग्रह सूर्य के डिस्क के सामने से गुजरे और पृथ्वी से दिखाई दे तो इस खगोलीय घटना को ग्रह का परागमन कहते हैं। परागमन के दौरान काला धब्बा सूर्य की सतह पर गतिमान नजर आता है। हमें पृथ्वी से सिर्फ बुध एवं शुक के परागमन दिख सकते हैं। सोमवार को इस दुर्लभ क्षण के जिले के सैकड़ों लोग साक्षी बनेंगे।

आमिर जमाल ने बताया कि बुध परागमन की दुर्लभ खगोलीय घटना की विभिन्न स्थितियों का अवलोकन करने के लिये विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उप्र द्वारा उपलब्ध कराए गए सुरक्षित सौर दृश्यक (विशिष्ट चश्मा) द्वारा स्थानीय सुखदेव पहलवान स्पोर्टस स्टेडियम एवं ग्रामीण क्षेत्र में फातिमा गर्ल्स इंटर कालेज दाउदपुर संजरपुर में कैंप का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि सूर्य के परावर्तित प्रतिबिंब को पिनहोल के माध्यम से छायादार दीवार पर प्रक्षेपित करें। बुध परागमन का सदैव प्रक्षेपित चित्र देखें। दूरबीन के माध्यम से बुध परागमन का अवलोकन किया जा सकता है।

प्रमाणित सोलर फिल्टर के माध्यम से इस घटना का अवलोकन कर लें परन्तु यह भी सुनिश्चित कर लें कि सोलर फिल्टर में कोई खरोच या बहुत छोटे छिद्र न हों। उन्होंने बताया कि नंगी आंखों से बुध परागमन देखने की कोशिश न करें। सूर्य की तरफ कभी भी दूरदर्शी या दूरबीन की सहायता से न देखें। कभी भी सूर्य का प्रतिबिंब रंगीन पानी या कांच में न देखें।
Published on:
08 May 2016 07:51 pm
Also Read
View All

अगली खबर